उत्तराखंड
Good News: उत्तराखंड के इन शहरों में बनेगी आधुनिक रिंग रोड, जानिए इसकी खासियत और मास्टर प्लान…
देहरादून : पहाड़ी राज्य उत्तराखंड के बड़ शहरों में देश के महानगरों या मेट्रो सिटी की तर्ज पर अब भी अब रिंग रोड का निर्माण किया जाएगा। उत्तराखंड के बड़े शहरों जैसे देहरादून, काशीपुर, रुद्रपुर और हल्द्वानी में भी रिंग रोड बनने जा रही है। फोरलेन रिंग रोड की कवायद परवान चढ़ने की कगार पर है। एनएचएआई द्वारा रिंग रोड निर्माण की मंज़ूरी के बाद ज़िला प्रशासन ने नोटिफिकेशन और अधिग्रहण की कार्यवाही शुरू कर दी है। प्रशासन का दावा है कि इस रोड के तैयार हो जाने पर एक दर्जन से ज़्यादा गांव सीधे शहर से जुड़ जाएंगे।
मीडिया रिपोर्टस के अनुसार रुद्रपुर में फोरलेन रिंग रोड की कवायद परवान चढ़ने की कगार पर है। एनएचएआई द्वारा रिंग रोड निर्माण की मंज़ूरी के बाद ज़िला प्रशासन ने नोटिफिकेशन और अधिग्रहण की कार्यवाही शुरू कर दी है। यह रोड 800 करोड़ की लागत से बनेगी। साथ ही रिंग रोड रुद्रपुर के आउटर हिस्सों में 12 गांवों से होकर गुज़रेगी। रुद्रपुर के आउटर हिस्से में प्रस्तावित रिंग रोड नेशनल हाईवे 74 में शिमला पिस्तोर, मलसा गांव होते हुए यूपी के टेमरी में मिलेगी। टेमरी होते हुए रुद्रपुर में नेशनल हाईवे 74 को क्रॉस करते हुए भगवानपुर, छतरपुर होते हुए नेशनल हाईवे 87 से जुड़ेगी। इस रोड के बन जाने से खटीमा, सितारगंज के साथ ही पहाड़ी जिलों से दिल्ली और देहरादून आने जाने वालों को शहर के भीतर से होकर नहीं गुज़रना पड़ेगा।
गौरतलब है कि रिंग रोड के बन जाने से शहर में वाहनों का दबाव कम होने के साथ ही लोगों को जाम से काफी हद तक निजात मिलेगी। 5 साल पहले पीडब्ल्यूडी ने रुद्रपुर में 35 किलोमीटर लंबी रिंग रोड का खाका खींचा था। रिंग रोड के फिजिकल सर्वे के लिए सवा करोड़ रुपये का बजट चाहिए था, लेकिन शासन की तरफ से बजट नहीं मिला। जिस वजह से प्रोजेक्ट ठंडे बस्ते में चला गया था। अब एनएचएआई ने रिंग रोड का प्रोजेक्ट दोबारा तैयार किया है।

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 उत्तराखंड टुडे के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
👉 उत्तराखंड टुडे के फेसबुक पेज़ को लाइक करें
Latest News -
हर्षिल घाटी का झाला गाँव – स्वच्छता, पर्यावरण संरक्षण और सामाजिक सुधार का नया मॉडल”
धामी ने क्रिएटर्स को दिया संदेश – “सकारात्मक कंटेंट से बदलेगा प्रदेश का भविष्य”
राहत: DG सूचना की पहल से 15 दिवंगत पत्रकार परिवारों को मिली बड़ी राहत…
सचिवालय में बड़े पैमाने पर कर्मियो की जिम्मेदारी बदली
आदि गौरव महोत्सव जनजातीय समाज की गौरवशाली परंपराओं का उत्सव: मुख्यमंत्री
















Subscribe Our channel
