उत्तर प्रदेश
उत्तर प्रदेश में चुनाव का छठा चरण शुरू, 10 जिलों में 57 सीटों के लिए डाले जा रहे वोट…
उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए के छठे चरण का मतदान आज सुबह 7 बजे से शुरू हो गया है। सुबह से ही मतदान केंद्रों पर वोट डालने के लिए लाइन शुरू हो गई है। इसके बाद यूपी में आखिरी और सातवां चरण 7 मार्च को होना है। मतदान शाम छह बजे तक चलेगा। इस चरण में अंबेडकर नगर, बलरामपुर, सिद्धार्थनगर, बस्ती, संत कबीर नगर, महराजगंज, गोरखपुर, कुशीनगर, देवरिया और बलिया समेत 10 जिलों की कुल 57 सीटों पर मतदान जारी है। इस चरण में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ गोरखपुर सदर से, स्वास्थ्य मंत्री जय प्रताप सिंह (बांसी), बेसिक शिक्षा मंत्री सतीश द्विवेदी (इटवा), पूर्व श्रम मंत्री स्वामी प्रसाद मौर्य (फाजिलनगर) और प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू (तमकुही राज) से चुनाव मैदान में हैं।
मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि इस चरण में एक करोड़ महिलाओं समेत करीब 2.15 करोड़ मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग कर सकेंगे। उन्होंने बताया कि वोटिंग स्थलों पर जो मतदाता शाम छह बजे उपस्थित रहेंगे, वे सभी अपने मताधिकार का प्रयोग कर सकेंगे। इस चरण में 66 महिलाओं समेत कुल 676 उम्मीदवारों के चुनावी भाग्य का फैसला होगा।आपको बता दें कि 2017 के विधानसभा चुनाव में इन 57 सीटों में से 46 सीटें भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) और दो सीटें उसके सहयोगी दलों अपना दल (एस) और सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी ने जीती थीं।
हालांकि सुभासपा इस बार समाजवादी पार्टी के साथ गठबंधन करके चुनाव लड़ रही है। योगी आदित्यनाथ ने गोरखपुर में अपना मतदान किया। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, सपा प्रमुख अखिलेश यादव, बसपा सुप्रीमो मायावती और कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी समेत तमाम नेताओं ने लोगों से अपने मताधिकार करने की अपील की है।
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 उत्तराखंड टुडे के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
👉 उत्तराखंड टुडे के फेसबुक पेज़ को लाइक करें