उत्तराखंड
मौसम अलर्टः उत्तराखंड में बारिश-बर्फबारी-आकाशीय बिजली गिरने का अलर्ट जारी, रहें सावधान…
देहरादून: उत्तराखंड में मौसम एक बार फिर करवट लेने वाला है। मौसम विभाग ने राज्य में गुरुवार को बारिश-बर्फबारी का अलर्ट जारी करते हुए सावधान रहने का अपील की है। राज्य में अगले 24 घंटे के भीतर गढ़वाल के उत्तरकाशी, चमोली और कुमाऊं के बागेश्वर, पिथौरागढ़ में बारिश और बर्फबारी हो सकती है। वहीं एक-दो जगहों पर गरज के साथ बौछार पड़ सकती है। अन्य जिलों में कहीं कहीं पर बूंदाबांदी की संभावना रहेगी। साथ ही आकाशीय बिजली गिरने का भी डर बना हुआ है।
मौसम विभाग के मुताबिक आज पश्चिमी विक्षोभ प्रदेश के मौसम में बदलाव कर सकता है। इसकी वजह से राज्य के मौसम में कुछ गतिविधियां देखने को मिल सकती हैं। पश्चिमी विक्षोभ के निकलने से गढ़वाल के कुछ क्षेत्रों में गरज चमक के साथ बारिश देखने को मिल सकती है। इसके साथ ही कुमाऊं क्षेत्र के पिथौरागढ़ व बागेश्वर में भी गरज चमक के साथ बारिश का दौर देखने को मिल सकता है।तीन मार्च को कुमाऊं मंडल के बागेश्वर व पिथौरागढ़ जिलों में कुछ स्थानों पर बहुत हल्की से हल्की बारिश हो सकती है। एक-दो जगहों पर गरज के साथ बौछार पड़ सकती है। अन्य जिलों में कहीं कहीं पर बूंदाबांदी की संभावना रहेगी। कुछ जगहों पर बारिश के साथ ओलावृष्टि भी हो सकती है। ऐसे में किसानों को ओलावृष्टि से फसलों को बचाव के उपाय करने की सलाह जारी की है।
वहीं चार व पांच मार्च को मौसम फिर शुष्क रहने की संभावना है। इस दौरान कुमाऊं में अधिकतर जगहों पर आसमान साफ बना रह सकता है। चटख धूप निकलने से तापमान में तेजी आएगी। छह मार्च को ऊंचाई वाले स्थानों पर बारिश की हल्की एक्टिविटी फिर दिख सकती है। इससे आज प्रदेशवासियों को परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है। इसके अलावा बारिश और बर्फबारी की वजह से ठंड में भी इजाफा हुआ है।
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 उत्तराखंड टुडे के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
👉 उत्तराखंड टुडे के फेसबुक पेज़ को लाइक करें