उत्तराखंड
Big Breaking: उत्तराखंड में यहां ड्यूटी पर तैनात सेना के जवान की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत,मचा हड़ंकप…
हल्द्वानी: उत्तराखंड के हल्द्वानी से सनसनीखेज मामला सामने आया है। यहां हल्दूचौड़ स्थित 34 वीं आईटीबीपी कंपनी में तैनात एक जवान की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई है। घटना से क्षेत्र में हड़ंकम मच गया है। जवान की मौत की खबर से मौके पर पहुंची पुलिस ने शव कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है। वहीं परिजनों को मामले की सूचना दे दी गई है। जवान की मौत की खबर से परिवार मे कोहराम मच गया है।
मीडिया रिपोर्टस के अनुसार 40 वर्षीय आईटीबीपी का जवान दुर्गा बहादुर थापा एक मार्च को आईटीबीपी परिसर में गिर गया था। उसके सिर में चोट आई थी. जिसके बाद जवान दुर्गा बहादुर थापा को हल्द्वानी के सुशीला तिवारी अस्पताल में भर्ती कराया गया था। इलाज के दौरान आज उसकी मौत हुई है। हल्द्वानी की मेडिकल चौकी पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
बताया जा रहा है कि जवान मूल रूप से नेपाल के फैटिखोला जिला सैबजा का रहने वाला था। दुर्गा बहादुर थापा 2001 में आईटीबीपी में भर्ती हुआ था। जवान की अचानक मौत से परिवार में कोहराम मच हुआ है। मौत के कारणों का पता नहीं चल सका है। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के सही कारणों का पता चल सकेगा।

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 उत्तराखंड टुडे के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
👉 उत्तराखंड टुडे के फेसबुक पेज़ को लाइक करें
Latest News -
दून पुस्तकालय में गंगा : उद्गम से समुद्र तक विषय पर विद्या भूषण रावत का व्याख्यान
उत्तराखंड पर्यटन विभाग के सचिव धीराज सिंह गर्ब्याल ने अल्मोड़ा नगर का स्थलीय निरीक्षण किया
मुख्यमंत्री के निर्देश पर दो दिन के भीतर दून अस्पताल में बढ़ी सुविधाएं
लखवाड़ व्यासी, त्यूनी प्लासू जल विद्युत परियोजना प्रभावितों को अब तीन गुना मुआवजा; जिला प्रशासन के प्रस्ताव पर शासन का अनुमोदन; शासनादेश जारी
धामी जी के जन्म दिवस के अवसर पर नहीं होगा किसी प्रकार का उत्सव, आपदा प्रभावितों की मदद में देंगे समय
