उत्तराखंड
सुपर एक्सक्लूसिव ऑडियो 2020: रिश्वत मांगने के आरोप में गौला रेंज का वन दरोगा निलंबित, ऑडियो हुआ वायरल
UT देहरादून – उत्तराखंड के हल्द्वानी में अवैध खनन कराकर कथित तौर पर रिश्वत मांगने का वन दरोगा का ऑडियो वायरल होने के बाद तराई पूर्वी वन प्रभाग के डीएफओ ने गौला रेंज के इस आरोपित वन दरोगा को निलंबित कर दिया है। मामले की जांच एसडीओ सितारगंज को सौंपी गई है। वहीं, वन क्षेत्राधिकारी (गौला) को डीएफओ कार्यालय से अटैच कर दिया है।
सोमवार को सोशल मीडिया पर एक ऑडियो वायरल हुआ। इसमें वन दरोगा अवैध खनन से जुड़े व्यक्ति से अवैध खनन के बदले लेनदेन जैसी बात करता सुनाई दे रहा है। वहीं, अवैध खनन करने वाला व्यक्ति पकड़े जाने पर किसी को रकम देने की बात कह रहा है, लेकिन वनाधिकारी उसे ही महीना देने की बात कहता है। ऑडियो में 60 से 70 हजार रुपये महीने की 14 तारीख को देने की बात भी कही जा रही है।
प्रभागीय वनाधिकारी नीतीशमणि त्रिपाठी के संज्ञान में मामला आने पर उन्होंने गौला रेंज के कर्मचारियों और वन क्षेत्राधिकारी से ऑडियो की जांच कराई। इसमें रिश्वत मांगने वाले की पुष्टि गौला रेंज के वन दरोगा कैलाश चंद्र कपिल के रूप में हुई है। इस पर डीएफओ त्रिपाठी ने कैलाश चंद्र कपिल को निलंबित कर मामले की जांच एसडीओ सितारगंज को सौंप दी है। मामले में वन क्षेत्राधिकारी गणेश चंद्र त्रिपाठी को भी डीएफओ कार्यालय से संबद्ध किया गया है। वहीं, वन क्षेत्राधिकारी रनसाली आरपी जोशी को गौला रेंज का अतिरिक्त चार्ज देने की बात कही गई है।
कपिल एक माह बाद होने वाले थे सेवानिवृत्त
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 उत्तराखंड टुडे के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
👉 उत्तराखंड टुडे के फेसबुक पेज़ को लाइक करें
Latest News -
सोशल मीडिया पर भ्रामक और झूठी खबर फैलाने वालों के खिलाफ एक्शन मोड में पुलिस
देहरादून: 20 सितम्बर को होगा रोजगार मेले का आयोजन, 750 से अधिक पदों पर होगी भर्ती
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी चीन के तियानजिन शहर पहुंचे, चीन ने किया जोरदार स्वागत
उत्तराखंड में मॉनसून अब तक ले चुका 75 लोगों ली जान, 90 से ज्यादा लापता
आदि कर्मयोगी मिशन से देहरादून जिले के 41 जनजाति बाहुल्य गांव होंगे शत प्रतिशत योजनाओं से आच्छादित

You must be logged in to post a comment Login