उत्तराखंड
Big News: सीएम धामी का बड़ा फैसला, उत्तराखंड में ‘द कश्मीर फाइल्स’ फिल्म की टैक्स फ्री…
देहरादून: कश्मीरी पंडितों के पलायन पर आधारित ‘द कश्मीर फाइल्स’ अभी सबसे ज्यादा चर्चा में है। सीएम धामी को भी ये फ़िल्म इतनी भाई की उन्होंने फ़िल्म को लेकर बड़ा आदेश दिया है। सोमवार को सीएम ने उत्तराखंड में ‘द कश्मीर फाइल्स’ फिल्म को टैक्स फ्री कर दिया है। साथ ही सीएम पुष्कर सिंह धामी ने फिल्म के निर्देशक विवेक अग्निहोत्री से बात की और उन्हें बधाई दी।
उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने अपने फेसबुक पेज पर लिखा, ‘आज ‘द कश्मीर फाइल्स’ के डायरेक्टर विवेक अग्निहोत्री से फोन पर बातचीत हुई। मैंने उन्हें बेहतरीन निर्देशन के साथ फिल्म के माध्यम से कश्मीरी हिंदुओं पर अत्याचार दिखाने के लिए बधाई दी। इसके साथ ही मैंने मुख्य सचिव को इस फिल्म को उत्तराखंड में टैक्स फ्री करने के लिए आवश्यक कार्रवाई करने का भी आदेश दिया। बेहद इमोशनल थीम पर बनी इस फिल्म को देखकर बहुत उत्साहित हूं।” इसके अलावा, यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने भी निर्देश जारी कर प्रदेश में ‘द कश्मीर फाइल्स’ को टैक्स फ्री करने का आदेश दिया।
गौरतलब है कि भले ही फिल्म का प्रमोशन बहुत ज्यादा नहीं हुआ हो लेकिन इसे जबरदस्त माउथ पब्लिसिटी मिल रही। इसी का नतीजा है सिनेमाघरों में फिल्म को देखने के लोग उमड़ पड़े हैं। कई राज्य की सरकारों ने फिल्म को टैक्स फ्री कर दिया है। बता दें कि कश्मीरी पंडितों पर हुए अत्याचार दर्द और पीड़ा की कहानी को विवेक अग्निहोत्री ने बिना फिल्टर के साथ दर्शकों के सामने पेश किया है। 14 करोड़ के बजट में बनी इस फिल्म ने 3 दिन में 25 करोड़ से भी ज्यादा का आंकड़ा पार कर लिया है।
Big News: सीएम धामी का बड़ा फैसला, उत्तराखंड में ‘द कश्मीर फाइल्स’ फिल्म की टैक्स फ्री…

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 उत्तराखंड टुडे के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
👉 उत्तराखंड टुडे के फेसबुक पेज़ को लाइक करें
Latest News -
22 अप्रैल को शहर में झांकी निकाल कर होगी हनुमान ध्वज पताका की स्थापना…
श्रीनगर औऱ देहरादून में स्वास्थ्य अधिकारियों व कर्मचारियों का प्रशिक्षण शिविर किया गया आयोजित…
20 सूत्रीय कार्यक्रम क्रियान्वयन में बागेश्वर पूरे प्रदेश में प्रथम स्थान पर…
बीकेटीसी का 18 सदस्यीय अग्रिम दल श्री केदारनाथ धाम प्रस्थान हुआ
देहरादून के यश महावर ने जेईई मेन्स 2025 (सेशन 2) में ऑल इंडिया रैंक 1633 हासिल की
