देश
विवादों में रहा कार्यकालः पंजाब में हार के बाद नवजोत सिंह सिद्धू ने भी प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष पद से दिया इस्तीफा…
चंड़ीगढ़ः पांच राज्यों उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, गोवा, मणिपुर और पंजाब में कांग्रेस को मिली हार के बाद पार्टी हाईकमान ने एक्शन लेना शुरू कर दिया है। मंगलवार को उत्तराखंड कांग्रेस के अध्यक्ष गणेश गोदियाल फिर उसके बाद देर शाम उत्तर प्रदेश के पार्टी अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू ने इस्तीफा दे दिया था। बुधवार पंजाब कांग्रेस के अध्यक्ष नवजोत सिंह सिद्धू ने भी प्रदेश अध्यक्ष के पद से त्यागपत्र दे दिया है।
5 राज्यों में मिली हार के बाद कांग्रेस की अध्यक्ष सोनिया गांधी ने इन राज्यों के प्रदेश अध्यक्षों से इस्तीफे की मांग की थी। नवजोत सिंह सिद्धू ने ट्वीट कर इस्तीफे की जानकारी दी। नवजोत सिद्धू ने कहा, कांग्रेस अध्यक्ष की इच्छा के मुताबिक मैं पंजाब कांग्रेस अध्यक्ष पद से इस्तीफा देता हूं। सिद्धू ने अपने इस्तीफे में सिर्फ 17 शब्दों लिखे हैं। इसमें पंजाब में चुनाव में मिली हार का भी कोई जिक्र नहीं किया गया।
बता दें कि नवजोत सिंह सिद्धू अपने कार्यकाल में शुरू से ही जबरदस्त विवादों में रहा। पूर्व मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह के साथ लड़ाई के बाद उनकी चरणजीत सिंह चन्नी से भी नहीं पटरी खाई। पंजाब विधानसभा चुनाव में अमृतसर ईस्ट से सिद्धू बुरी तरह हार गए।

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 उत्तराखंड टुडे के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
👉 उत्तराखंड टुडे के फेसबुक पेज़ को लाइक करें
Latest News -
सूचना विभाग में हुए 06 कार्मिक हुए पदोन्नत
ऋषिपर्णा सभागार कलेक्टेªट में जनता दर्शन जनसुनवाई कार्यक्रम का आयोजन
मुख्य सचिव आनन्द बर्द्धन ने सोमवार को सचिवालय में उत्तरखण्ड पावर कार्पाेरेशन लिमिटेड की समीक्षा की
मुख्यमंत्री धामी ने हरिद्वार में आयोजित श्रीमद् भागवत सप्ताह ज्ञान यज्ञ-श्रीमद् भागवत कथा को वर्चुअली सम्बोधित किया
पौड़ी जिले में 31 मोटर मार्ग बंद
