उत्तराखंड
Big Breaking: दिल्ली से सीधे खटीमा पहुंचे सीएम धामी, हार पर दिया ये बड़ा बयान, पढ़ें…
खटीमाः उत्तराखंड के कार्यवाहक मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी दिल्ली से सीधे खटीमा पहुंचे है। जहां धामी का बीजेपी कार्यकर्ताओं ने स्वागत किया। विधानसभा चुनाव परिणाम आने के बाद पहली बार बुधवार को खटीमा पहुंचे। उन्होंने अपनी हार पर पहली बार बोलते हुए कहा कि खटीमा की जनता ने जो भी निर्णय दिया है। वह मेरे सिर माथे पर है। मैं उसका सम्मान करता हूं। क्षेत्र की जनता को धन्यवाद देता हूं कि उसने मेरी राजनीति में शुरुआत कराई। सीएम फिर से बनने के फैसले पर उन्होंने कहा कि यह निर्णय हाईकमान को लेना है।
मीडिया रिपोर्टस के अनुसार कार्यवाहक सीएम धामी बुधवार को हेलीकॉप्टर से खटीम पहुंचे। हेलीपैड पर शासनिक अधिकारियों व कार्यकर्ताओं ने उनका स्वागत किया। स्कूल की शिक्षिकाओं ने तिलक लगाकर उन्हें होली पर्व की शुभकामनाएं दी। जिसके बाद धामी सीधे नगरा तराई स्थित अपने आवास के लिए रवाना हुए। इस दौरान उन्होंने चुनाव में अपनी हार कहा कि जनता का फैसला सिर आंखों पर है। क्षेत्र का विकास नहीं रूकेगा। इस दौरान उन्होंने कहा प्रदेश की जनता ने जो प्रचंड बहुमत का बीजेपी को आशीर्वाद दिया है, उसके लिए बीजेपी प्रदेश की जनता का आभार व्यक्त करती है।
उन्होंने मीडिया से बात करते हुए कहा कि राज्य की जनता ने जिस उम्मीद के साथ पार्टी की सरकार बनने के लिए अपना फैसला दिया है। भाजपा सरकार आमजन की भावनाओं के अनुरुप एवं विकास के लिए कार्य करेगी। वह पार्टी के सामान्य कार्यकर्ता है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में प्रदेश में भाजपा को प्रचंड बहुत मिला है। राज्य में यह मिथक भी टूटा है कि सत्तारुढ़ पार्टी दोबारा से सरकार नहीं बनाती। जनता ने सारे मिथक तोड़ते हुए पार्टी के पक्ष में मतदान किया। इसके लिए प्रदेश की जनता को धन्यवाद देते है।

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 उत्तराखंड टुडे के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
👉 उत्तराखंड टुडे के फेसबुक पेज़ को लाइक करें
Latest News -
डीएम सविन बंसल की पहल से संवर रहा है घुमंतु बचपन – शिक्षा की मुख्यधारा से जुड़ रहे हैं नन्हें सपने…
मिसाल: वित्तीय अनुशासन में चमका उत्तराखंड, धामी मॉडल बना अन्य राज्यों के लिए मिसाल…
“भिक्षा से शिक्षा की ओर” – देहरादून में जिला प्रशासन की अनूठी पहल, 82 बच्चों को नया जीवन…
सोशल मीडिया की अफवाहों पर IAS बंशीधर तिवारी का प्रहार-कहा, सच्चाई को कोई लॉबी दबा नहीं सकती…
डीएम सविन बने ‘किसान सविन’, मिट्टी में सनी सुबह ने छोड़ी मिसाल…















Subscribe Our channel


