देश
Today Daily Rashifal and Panchang: 17 मार्च दिन गुरुवार का पंचांग और राशिफल कैसा रहेगा जानिए…
Today Daily Rashifal and Panchang: दिनांक- 17 मार्च 2022
दिनांक- 17 मार्च 2022
🌺 आज का पंचांग 🌺
दिन – गुरुवार
संवत्सर नाम – राक्षस
युगाब्दः- 5123
विक्रम संवत- 2078
शक संवत -1943
अयन – सौम्य (उत्तरायण)
गोल – याम्य (दक्षिण)
ऋतु – शिशिर
काल (राहु)- दक्षिण दिशा
मास – फाल्गुन
पक्ष – शुक्ल पक्ष
तिथि- चतुर्दशी
नक्षत्र – पू.फा.
योग – शूल
करण- वणिज
दिशा शूल- दक्षिण दिशा में
🌞सूर्योदय- 6:10
🌷आज का व्रत व विशेष:- पूर्णिमा व्रत व होलिका दहन रा. 01ः10 उपरांत।
🌹आने वाला व्रत व विशेष:- होली – शुक्रवार।
🌓अर्धप्रहरा:- (दिन के) दिन के 2:59 से 5:50 तक।
🌞पाक्षिक सूर्य— पू.भा. नक्षत्र में
🌻🌸 सांस्कृतिक कोश🌸🌻
श्रवण कुमार के माता का नाम ज्ञानवंती तथा पिता का नाम अंधक शांतनु था
🌚 राहु काल :- दिन के 1:37 से 3:07 बजे तक।
🌺🌼आज का सुविचार🌼🌺
मुस्कुराते रहने से स्वास्थ्य और भाग्य दोनों अच्छा रहता है।
17 मार्च का राशिफल—-
मेष: आज खर्च बढ़ सकता है किन्तु धन का आगमन भी होगा l प्रेम में सफलता मिलेगी l आज मित्र मंडली के साथ दिन व्यतीत होगा l नौकरी व्यापार में उन्नति होगी l रिश्तों में कड़वाहट दूर करने का प्रयास करेंगे l
वृषभ: करियर में उन्नति के योग बन रहे हैं l मेहनत के बल पर सफलता प्राप्त होगी l भाग्य का साथ मिलेगा l मन प्रसन्न रहेगा l आज का दिन आराम से परिवार जनों के साथ बिताएंगे l
मिथुन: आज आप काफी उत्साहित रहेंगे l दिन सकारात्मक जाएगा l किए गए प्रयास सफल होंगे l वाणी बहुत प्रभावशाली रहेगी जिस वजह से विरोधियों का मन भी जीत लेंगे l भाग्य का साथ मिलेगा l
कर्क : आज आपका ध्यान परिवार पर रहेगा l आर्थिक मामले भी सुलझेगे l पैसे की तंगी दूर होगी l सेहत दरमियान रहेगी l खान पान में सावधानी बरतें l आज परिवारजनों के साथ मिलकर आनंद से समय बीतेगा l
सिंह: जैसे जैसे दिन बीतेगा बेहतर होता जाएगा l आज आप मानसिक शांति का अनुभव करेंगे l कुछ बड़े फैसले ले सकते हैं l वैवाहिक जीवन में प्रसन्नता रहेगी l जॉब में सफलता l लोग आपकी बुद्धिमत्ता की प्रशंसा करेंगे l
कन्या: का दिन संघर्ष से भरा रहेगा l सामान इधर-उधर रख कर भूल सकते हैं l मन में असंतोष की भावना रहेगी l खर्च अधिक रहेगा जिस वजह से तनाव बढ़ सकता है l यात्रा में सावधानी रखें l
तुला: आज का दिन भाग्यशाली साबित होगा l आज लिए गए निर्णय भविष्य में वरदान साबित होंगे l आकस्मिक लाभ होगा l करियर में सफलता के योग हैं l व्यक्तिगत जीवन में प्रसन्नता का अनुभव करेंगे l
वृश्चिक: आज पुरानी चीज़ों को छोड़कर नयी शुरुआत का दिन है l मानसिक शांति का अनुभव करेंगे l नौकरी व्यापार में सफलता मिलेगी l प्रॉपर्टी और वाहन खरीद सकते हैं l दिन उत्तम रहेगा l
धनु: धार्मिक कार्यों में दिन बीतेगा l विद्यार्थियों को सफलता मिलेगी l किसी नये कोर्स में दाखिला लेने का विचार बन सकता है l इंटरव्यू में सफलता हासिल होगी l आज धार्मिक संस्थानों में दान करेंगे l
मकर: आज का दिन मध्यम रहेगा l वैवाहिक जीवन में मतभेद रहेगा l जीवन साथी का स्वास्थ्य खराब रह सकता है l पूजा पाठ, ज्योतिष या रिसर्च कार्य में रुचि रहेगी l सयम से दिन गुजारे l
कुंभ: अति उत्तम दिन रहेगा l आपकी राशि में गजकेसरी योग बन रहा है किस्मत आज आपका पूरा सहयोग करेगी l जिस भी काम में हाथ डालेंगे सफल होंगे l जीवन साथी का पूर्ण सहयोग प्राप्त होगा l यात्राओं से लाभ होगा l
मीन: आज का दिन सावधानी से बिताए l अचानक से खर्च बढ़ सकता है l घर में इलेक्ट्रॉनिक का सामान खराब हो सकता है l माता के स्वास्थ्य पर ध्यान दे l दिन कठिन है किंतु कोई बड़ी परेशानी नहीं आयेगी ।

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 उत्तराखंड टुडे के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
👉 उत्तराखंड टुडे के फेसबुक पेज़ को लाइक करें
Latest News -
हर्षिल घाटी का झाला गाँव – स्वच्छता, पर्यावरण संरक्षण और सामाजिक सुधार का नया मॉडल”
धामी ने क्रिएटर्स को दिया संदेश – “सकारात्मक कंटेंट से बदलेगा प्रदेश का भविष्य”
राहत: DG सूचना की पहल से 15 दिवंगत पत्रकार परिवारों को मिली बड़ी राहत…
सचिवालय में बड़े पैमाने पर कर्मियो की जिम्मेदारी बदली
आदि गौरव महोत्सव जनजातीय समाज की गौरवशाली परंपराओं का उत्सव: मुख्यमंत्री
















Subscribe Our channel



