पौड़ी गढ़वाल
गर्व के पल: उत्तराखंड के होनहार युवा ने ससंद में रखी पहाड़ की समस्याएं, दिया दमदार भाषण…
देहरादूनः उत्तराखंड के होनहार बेटे ने राष्ट्रीय युवा संसद महोत्सव में पहाड़ की समस्याओं को पहुंचाया है। युवा सांसद के रूप में पौड़ी के दिवाकर गोदियाल ने उत्तराखंड के दुर्गम क्षेत्रों की स्थिति को संसद में अपने अंदाज में रखा। दिवाकर ने संसद में ऐसा भाषण दिया कि हर कोई उनका मूरीद हो गया। दिवाकर ने अपने भाषण में जहां उत्तराखंड के विकास की बात की तो साथ ही पहाड़ की पहाड़ जैसी समस्याओं के निदान के लिए भी आवाज उठाई।
बता दें कि दिवाकर गोदियाल पौडी जिले में स्थित थैलीसैण विकासखंड के कोठी गांव निवासी है। उन्होंने अपने भाषण में कि उत्तर प्रदेश से अलग होने के बाद उत्तराखंडियों ने उम्मीदें लगाई गई थी कि पहाड़ के दूरस्थ क्षेत्रों का विकास होगा। मगर यह बस उम्मीदें मात्र ही रह गई। यूथ संसद महोत्सव में उत्तराखंड से चयनित दिवाकर गोदियाल ने राष्ट्र निर्माण के विषय को युवा पार्लियामेंट के समक्ष प्रस्तुत कियाबताया कि दिल्ली में पढ़ने वाला छात्र उत्तराखंड के छात्र से आगे है। उन्होंने कहा कि भले ही लोग उज्वल भविष्य की चाहत में पलायन का रास्ता चुन रहे हैं लेकिन उनका यह क़दम सांस्कृतिक क्षति पहुंचा रहा है।” पलायन से पहाड़ की सांस्कृतिक क्षति हो रही है।
गौरतलब है कि राष्ट्रीय युवा संसद युवाओं को देश के लिए अपने विचारों और सपनों को आवाज देने के लिए एक मंच प्रदान करती है और युवाओं को अपनी चिंताओं और स्थानीय समस्याओं को आवाज देने में सक्षम बनाती है। राष्ट्रीय युवा संसद महोत्सव का तीसरा संस्करण लोकसभा सचिवालय और युवा मामले और खेल मंत्रालय द्वारा संयुक्त रूप से 10 और 11 मार्च, 2022 को संसद के सेंट्रल हॉल, नई दिल्ली में आयोजित किया गया है।
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 उत्तराखंड टुडे के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
👉 उत्तराखंड टुडे के फेसबुक पेज़ को लाइक करें