देहरादून
अधर्मी: ऋषिकेश के गंगा घाटों पर पर्यटक कर रहे मदिरा पीने का काम, बाहर से यंहा आकर आस्था को कर रहे बदनाम…
ऋषिकेश। बाहरी प्रान्तों से आ रहे सैलानी यंहा गंगा घाटों में अधर्म का कार्य कर आध्यात्मिक, धार्मिक पवित्रता को बदनाम कर रहे हैं। आलम यह है कि खुले आम गंगा घाटों पर बैठकर मदिरा का सेवन करने से लेकर अश्लील हरकतों को अंजाम देने से भी बाज नही आ रहे हैं।
जिससे तीर्थ क्षेत्र के रूप में पहचान रखने वाले दोनों ही स्थलों की आस्था को ठेस पहुंच रही है। मां गंगा में आस्था रखने वाले गंगा प्रेमियों ने ऐसे पर्यटकों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई करने की मांग पुलिस प्रशासन से की है। दरअसल सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हुई है। जिसमें एक लड़का और लड़की लक्ष्मण झूला गंगा घाट के किनारे खुलेआम शराब के पैग छलकाते हुए दिखाई दे रहे हैं। यही नहीं गंगा के बीच मोटर बोट में बैठकर शराब पीने तक की बात कह रहे हैं।
जब एक गंगा भक्त ने उन्हें इस कृत्य को करने से रोका तो वह बहस करने लगे। समझाने के बावजूद लड़का और लड़की मां गंगा की आस्था को ठेस पहुंचाने से पीछे हटते दिखाई नहीं दे रहे हैं। काफी देर तक बहस के बाद लड़का लड़की गंगा घाट से अपने कमरे में शराब पीने के लिए चले गए। राफ्टिंग व्यवसाई और गंगा प्रेमी विनोद चौहान ने बताया कि ऐसा पहली बार नहीं हुआ है। कई बार इस प्रकार की तस्वीरें वह देख चुके हैं।
जो गंगा और क्षेत्र की आस्था को ठेस पहुंचाती हैं। बताया लड़का और लड़की के द्वारा गंगा के किनारे और फिर मोटर बोट में बैठकर शराब पीने का यह है मामला सुबह 5:30 बजे का है। उन्होंने पुलिस से क्षेत्र की गरिमा को बनाए रखने के लिए ऐसे लोगों के खिलाफ अभियान चलाते हुए कानूनी कार्रवाई करने की मांग की है। मां गंगा और क्षेत्र की आस्था बरकरार रहे इसके लिए सुबह शाम पुलिस गश्त करने की मांग भी करी है।

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 उत्तराखंड टुडे के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
👉 उत्तराखंड टुडे के फेसबुक पेज़ को लाइक करें
Latest News -
सीएम धामी के नेतृत्व में हरेला पर्व पर रिकॉर्ड बनाएगा उत्तराखंड
रेल परियोजना के श्रमिकों के लिए स्वास्थ्य शिविर आयोजित
देहरादून: नगर में संचालित सभी मीट शॉप का होगा सर्वे, प्रवर्तन की गई समिति गठित
राज्य स्तरीय बैंकर्स समिति की बैठक में मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को दिए निर्देश
मुख्यमंत्री के निर्देश पर आपदाग्रस्त अंतिम गांव बटोली दौरे पर प्रथम पंक्ति में पहुचें डीएम
