उत्तराखंड
Big News: उत्तराखंड के नए CM को लेकर अमित शाह के घर में हो रही बड़ी बैठक, धामी सहित ये नेता मौजूद…
देहरादूनः उत्तराखंड में अगला सीएम कौन होगा, इस बात का लेकर पार्टी में मंथन जारी है। अमित शाह के घर नए सीएम को लेकर बड़ी बैठक हो रही है। इस बैठक में हाईकमान के बुलाने पर कार्यवाहक सीएम पुष्कर सिंह धामी, त्रिवेंद्र, अजय भट्ट अचानक दिल्ली पहुंचे है। बैठक में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी, पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत, केंद्रीय रक्षा राज्य मंत्री अजय भट्ट , सांसद अनिल बलूनी , पूर्व सीएम रमेश पोखरियाल निशंक ,बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक, सतपाल महाराज शामिल हैं, इनके अलावा राष्ट्रीय अध्यक्ष जे पी नड्डा, बी एल संतोष, राज्य के संगठन महामंत्री अजय कुमार, प्रदेश प्रभारी प्रहलाद जोशी भी शामिल है।
मीडिया रिपोर्टस के अनुसार बीजेपी इस बार ऐसे चेहरे पर विचार कर रही है। जो पूरे पांच साल सीएम बना रहे। इसके लिए बैठकों का दौर जारी है। गृह मंत्री अमित शाह के घर में जहां बड़ी बैठक हो रहीं है। वहीं आज उत्तराखंड के लिए बनाए गए पर्यवेक्षक राजनाथ सिंह और मीनाक्षी लेखी देहरादून आएंगे और विधानमंडल दल के साथ बैठक करेंगे। जिसके बाद नए सीएम के चेहरे पर मुहर लग सकती है। नई सरकार के गठन और शपथ ग्रहण समारोह की तैयारियां तेज हो गई हैं। भारतीय जनता पार्टी संगठन शपथ ग्रहण समारोह को ऐतिहासिक बनाने की तैयारियों में जुट गई है। इसके लिए भाजपा मुख्यालय में संगठन के वरिष्ठ पदाधिकारियों ने अन्य पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं के साथ बैठक आयोजित की गई। भाजपा इस शपथ ग्रहण समारोह को सीधे आमजन से जोड़ने की कोशिश कर रही है।
गौरतलब है कि भाजपा में सीएम की रेस में कार्यवाहक सीएम पुष्कर सिंह धामी सहित सांसद अनिल बलूनी, पूर्व सीएम रमेश पोखरियाल निशंक, भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक, कोटद्वार विधायक ऋतु खंडूड़ी, रक्षा राज्य मंत्री अजय भट्ट आदि का नाम चल रहा है। निर्वतमान विधानसभा अध्यक्ष प्रेमचंद अग्रवाल भी मुख्यमंत्री के रूप में अपनी दावेदारी शीर्ष हाईकमान के सामने रखी है। वहीं, अब देखना यह है कि क्या भाजपा हाईकमान दोबारा धामी पर विश्वास जताती है या फिर नया चेहरा लाकर फिर से सबको चौंकाती है।
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 उत्तराखंड टुडे के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
👉 उत्तराखंड टुडे के फेसबुक पेज़ को लाइक करें