उत्तराखंड
Big News: पूर्व सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत का बड़ा बयान, खुद सीएम बनने को लेकर कहीं ये बड़ी बात…
देहरादूनः उत्तराखंड में सरकार गठन को लेकर जारी कवायद के बीच रविवार को केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के आवास पर भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेताओं की एक महत्वपूर्ण बैठक हुई है। बैठक के बाद पूर्व सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत का बड़ा बयान सामने आया है। उन्होंने कहा है कि वह सीएम की रेस में कही से कही तक नहीं है, उन्होंने कहा कि मैंने तो चुनाव भी नहीं लड़ा है मैं सीएम रेस में नहीं हूं। त्रिवेंद्र के इस बयान से सियासत में घमासान मचा हुआ है।
मीडिया रिपोर्टस के अनुसार दिल्ली में त्रिवेंद्र सिंह रावत ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि वह की रेस में कहीं भी नहीं है। उनके अनुसार हम तमाम लोग गृह मंत्री अमित शाह को चार राज्यों में चुनाव की जीत की बधाई देने गए थे। उन्होंने कहा कि मैंने तो चुनाव नहीं लड़ा इसे आप समझ सकते हैं कि मैं किसी रेस में नहीं हूं। त्रिवेंद्र का ये बयान गृहमंत्री अमित शाह के घर बैठक के बाद सामने आया है। जबकि आज सुबह ही त्रिवेंद्र ने कहा था कि उत्तराखंड में प्रधानमंत्री मोदी के नाम पर और उनकी चार साल की सरकार के काम पर जनता ने विश्वास कर कर वोट दिया है। तब से कयास लगाए जा रहे थे कि क्या त्रिवेंद्र सिंह रावत भी मुख्यमंत्री बनने के लिए उत्सुक हैं लेकिन अब खुद त्रिवेंद्र सिंह रावत ने कह दिया है कि वह किसी रेस में ही नहीं है।
गौरतलब है कि उत्तराखंड में सरकार गठन को लेकर जारी कवायद के बीच रविवार को केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के आवास पर भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेताओं की एक महत्वपूर्ण बैठक हुई। इस बैठक में भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा, संगठन महासचिव बीएल संतोष और राज्य के केंद्रीय चुनाव प्रभारी प्रह्लाद जोशी के अलावा उत्तराखंड के कार्यवाहक मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी, प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक, पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत और पूर्व केंद्रीय मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक भी मौजूद थे। बैठक के बाद सभी नेता देहरादून के लिए रवाना हो गए है। नेताओं को सीएम लॉबिंग के लिए फटकार भी लगाई गई है। अब उत्तराखंड के सभी विधायकों की सोमवार को बैठक बुलाई गई है। जिसमें सीएम के नाम का ऐलान किया जाएगा।
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 उत्तराखंड टुडे के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
👉 उत्तराखंड टुडे के फेसबुक पेज़ को लाइक करें