उत्तराखंड
जिस लापता छात्र का 26 जनवरी को मिला था कंकाल, आज मिल सका उसका सिर
देहरादून। विगत २३ अक्टूबर २०१९ से गायब छात्र गौरव सेमवाल का सिर पुलिस को आज मिल सका, जबकि उसका कंकाल बीती २६ जनवरी को मिला था। गुरुवार को पुलिस ने सर्च अभियान चलाकर उसका सिर और घड़ी झाडिय़ों से बरामद कर लिया है।
एसओ प्रेमनगर धर्मेंद्र रौतेला ने बताया कि 23 अक्तूबर 2019 को संस्कृत के छात्र गौरव सेमवाल पुत्र सोहनलाल निवासी ग्राम ओंतड थाना थत्यूड़ टिहरी लापता हो गया था। वह कैंपटी थाना क्षेत्र में रिश्तेदार के घर से हरिद्वार नौकरी के लिए जाने की बात कहकर निकला था। इसके बाद वह लापता हो गया। परिजनों की शिकायत पर कैंपटी थाने में गौरव की गुमशुदगी दर्ज की गई थी। इसके बाद 26 जनवरी को गौरव का मानव कंकाल वसंत विहार थाना क्षेत्र के बंसीवाला में टीस्टेट की झाडिय़ों में मिला था, लेकिन उसका सिर गायब था।
गुरुवार को वसंत विहार थाना प्रभारी नत्थीलाल उनियाल, प्रेमनगर थाना पुलिस और पीएसी ने संयुक्त रूप से टी स्टेट में सर्च अभियान चलाया। पुलिस ने घटनास्थल से साढ़े तीन मीटर की दूरी पर गौरव सेमवाल का सिर बरामद किया है। साथ ही घड़ी भी पुलिस को मिली है। पुलिस ने सिर को कब्जे में लेकर मोर्चरी में भिजवा दिया है।
प्रेमनगर पुलिस ने युवती समेत तीन लोगों से पूछताछ की है।
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 उत्तराखंड टुडे के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
👉 उत्तराखंड टुडे के फेसबुक पेज़ को लाइक करें
Latest News -
मुख्य सचिव आनन्द बर्द्धन ने आपदा प्रबंधन विभाग की समीक्षा की
CM धामी से गुरुवार को मुख्यमंत्री आवास में यंग उत्तराखंड के सदस्यों ने भेंट की…
यात्री सुविधा के लिए ऋषिकेश में 30 और विकासनगर में लगेंगे 20 रजिस्ट्रेशन काउंटर
राज्य का प्रथम डेडिकेटेड कंप्यूटर रजिस्ट्री कियोस्क की शुरुआत जनपद देहरादून से
माँ डाँट काली मनोकामना सिद्धपीठ का 222 वाँ वार्षिकोत्सव हुआ सम्पन्न

You must be logged in to post a comment Login