उत्तराखंड
उत्तराखंड के वायरल रनिंग ब्वॉय प्रदीप की मदद के लिए आगे आई दिल्ली-यूपी सरकार, मिला ये खास ऑफर…
देहरादून: सोशल मीडिया की सनसनी बन चुके अल्मोड़ा के प्रदीप मेहरा की मदद के लिए दिल्ली और यूपी सरकार दोनों ही आगे आई है। तीन दिन पहले तक जिसप्रदीप मेहरा को कोई नहीं जानता था। उनका दौड़ते हुए वीडियो वायरल होते ही आज हर कोई उनकी तारीफ कर रहा है। बड़ी बड़ी हस्तियां उत्तराखंड के लाल की फैन हो गई है। वीडियो में मेहरा दौड़ते हुए दिखाई पड़ रहे थे। इस वीडियो में उन्होंने कहा था, ‘वह सेना में भर्ती होना चाहते हैं, परिवार की स्थिति अच्छी नहीं है और मां का इलाज भी पिछले 2 साल से दिल्ली के एक अस्पताल में चल रहा है। इसलिए वह दिल्ली में जॉब कर रहे है और दौड़ते हुए घर जाते हैं ताकि वह सेना में जा सके। मेहरा की वीडियो वायरल होते ही उसके छोटे से किराए के कमरे पर मीडिया का जमावड़ा लग गया। हर कोई प्रदीप को अपनी तरह से मदद ऑफर करने लगा है। योगी और केजरीवाल सरकार ,कोठियाल ने भी मदद का हाथ बढ़ाया है।
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार दिल्ली सरकार ने प्रदीप की बीमार मां के इलाज का बीड़ा उठा लिया है। अरविंद केजरीवाल सरकार दिल्ली के अस्पताल में भर्ती प्रदीप की मां का मुफ्त इलाज कराएगी। दरअसल प्रदीप की मां कई बीमारियों के चलते दिल्ली के अस्पताल में भर्ती है। इलाज के लिए परिवार कई लाख का कर्जा ले चुका है। इसके साथ ही युवाओं को सेना भर्ती में मदद कराने वाले कर्नल अजय कोठियाल ने प्रदीप को जनरल बिपिन रावत यूथ फाउंडेशन कैंप में निशुल्क सेना भर्ती की ट्रेनिंग देने की पेशकश की है।वहीं प्रदीप की मुलाकात आज गौतमबुद्धनगर के डीएम सुहास एलवाई से हुई। डीएम सुहास एलवाई ने प्रदीप और उसके भाई से लगभग 15 मिनट तक बातचीत की। और रिपोर्ट्स के आधार पर उनकी मां का इलाज कराने की बात कही है।
गौरतलब है कि अल्मोड़ा जिले में ढनाण गांव के रहने वाले गरीब लेकिन मेहनती और स्वाभिमानी युवा प्रदीप महरा की कहानी से हर कोई प्रेरित हुआ है। प्रदीप नोएडा की सड़कों पर रात में 10 किलोमीटर की जो दौड़ लगाता है वो सेना में भर्ती होने की तैयारी के लिए है। गरीब घर का ये तमाम मुश्किलों के बावजूद बेटा सेना में भर्ती होकर देश की सेवा करना चाहता है। प्रदीप 12वीं पास है, आर्थिक तंगी और मां की बीमारी के कारण अभी उसने ग्रेजुएशन में एडमिशन नहीं लिया है। प्रदीप की मां को टीबी है और उनका इलाज दिल्ली के एक अस्पताल में चल रहा है। सब तरफ से मदद के हाथ बढ़ने से प्रदीप की ज़िंदगी बदलने की उम्मीद है।
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 उत्तराखंड टुडे के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
👉 उत्तराखंड टुडे के फेसबुक पेज़ को लाइक करें