उत्तराखंड
Big News: शपथ ग्रहण के बाद CM धामी की पहली कैबिनेट बैठक आज, ले सकते हैं ये बड़ा फैसला…
देहरादून: पीएम मोदी सहित कई दिग्गजों की मौजूदगी में सीएम धामी और मंत्रिमंडल आज ( बुधवार) शपथ लेने वाले हैं। शपथ ग्रहण कार्यक्रम के बाद नई कैबिनेट की पहली बैठक होगी। बैठक में विधानसभा सत्र आहूत करने संबंधी प्रस्ताव लाया जा सकता है। वित्तीय वर्ष समाप्ति की ओर है और सरकार विधानसभा सत्र में बजट या नए वित्तीय वर्ष के कुछ महीनों के लिए लेखानुदान लाएगी।
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार आज शाम को धामी कैबिनेट की पहली बैठक हो सकती है। कैबिनेट बैठक में विधानसभा सत्र आहूत करने संबंधी प्रस्ताव लाया जा सकता है। वित्तीय वर्ष समाप्ति की ओर है और सरकार विधानसभा सत्र में बजट या नए वित्तीय वर्ष के कुछ महीनों के लिए लेखानुदान लाएगी। फिलहाल चार महीनों के लिए लेखानुदान लाए जाने की संभावना है। इसके लिए जल्द विधानसभा सत्र आहूत किया जाएगा। लगभग तीन दिनीं यह सत्र अगले हफ्ते बुलाया जा सकता है। बताया जा रहा है कि पहली कैबिनेट बैठक में राज्य में यूनिफार्म सिविल कोड लागू करने के संकल्प से संबंधित प्रस्ताव भी लाया जा सकता है। पुष्कर सिंह धामी ने चुनाव के दौरान इस आशय की घोषणा की भी थी।
गौरतलब है कि सीएम धामी देहरादून के परेड ग्राउंड में शपथ ग्रहण समारोह का आयोजन होगा। इसमें पुष्कर सिंह धामी और उनकी मंत्री परिषद के सदस्य शपथ लेंगे। इसमें पीएम मोदी समेत कई वीआइपी आएंगे। पुष्कर सिंह धामी ने आज नई सरकार के शपथ ग्रहण से पहले टपकेश्वर मंदिर में पूजा अर्चना की। मसूरी विधायक गणेश जोशी भी सीएम धामी के साथ टपकेश्वर मंदिर में पूजा अर्चना करने पहुंचे। CM धामी ने करीब 20 मिनट तक मंदिर में पूजा-अर्चना की। इस मौके पर CM धामी ने कहा कि वह जब भी कोई नया काम शुरू करते हैं तो वह भगवान शिव के चरणों मे आते हैं।

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 उत्तराखंड टुडे के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
👉 उत्तराखंड टुडे के फेसबुक पेज़ को लाइक करें
Latest News -
जिलाधिकारी डॉ.मेहरबान सिंह बिष्ट ने चारधाम यात्रा व्यवस्थाओं की समीक्षा
सीएम धामी ने सरकारी कर्मियों के समक्ष रखा जनहित में संवेदनशीलता पूर्ण निष्ठा व सरलीकरण से कार्य करने का मूलमंत्र
बिना छाती खोले पहली बार हार्ट की बाईपास सर्जरी, एम्स के चिकित्सकों ने दिखाया कौशल, किया कमाल
मुख्यमंत्री धामी ने सचिवालय में उच्च अधिकारियों के साथ बैठक की
रिवर्स पलायन कर चुके लोगों को मिलेगा प्लेटफॉर्म, महिलाओं की भागीदारी से राज्य बनेगा श्रेष्ठः मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी
