देश
Today Daily Rashifal and Panchang: 28 मार्च दिन सोमवार का पंचांग और राशिफल कैसा रहेगा जानिए…
Today Daily Rashifal and Panchang: दिनांक- 28 मार्च 2022
दिनांक- 28 मार्च 2022
🌺 आज का पंचांग 🌺
दिन – सोमवार
संवत्सर नाम – राक्षस
युगाब्दः- 5123
विक्रम संवत- 2078
शक संवत -1943
अयन – सौम्य (उत्तरायण)
गोल – याम्य (दक्षिण)
ऋतु – वसंत
काल (राहु)- दक्षिण दिशा
मास – चैत्र
पक्ष – कृष्ण पक्ष
तिथि- एकादशी
नक्षत्र – श्रवण
योग – सिद्ध
करण- बालव
दिशा शूल- पूर्व दिशा में
🌞सूर्योदय- 5:58
🌹आज व्रत व विशेष:- एकादशी व्रत ।
🌺आने वाला व्रत:- प्रदोष त्रयोदशी व्रत -मंगलवार ।
🌓अर्धप्रहरा:- (दिन के) प्रातः के 7:30 से 9:00 एवं 3:00 से 4:29 तक ।
🌞पाक्षिक सूर्य— उ.भा.नक्षत्र में
🌻🌸 सांस्कृतिक कोश🌸🌻
सीता हरण से पूर्व मारीच ने सोने का मृग बनकर आया था।
🌚 राहु काल :- दिन के 10:40 से 12:08 बजे तक।
🌺🌼आज का सुविचार🌼🌺
जो अपने मन की स्थिति को बदल लेता है वह अपने परिस्थिति को भी बदल देता है।
28 मार्च का राशिफल—-
मेष: दिन की शुरुआत व्यस्तता भरा रहेगा लेकिन शाम होते होते सब ठीक हो जाएगा l धीरे धीरे दिन आपके पक्ष में हो जाएगा l कार्यालय में आपके काम की सराहना होगी l धन संबंधी योजनाओं पर विचार करेंगे l परिवार में शांति रहेगी l आज प्रेम संबंधों के लिए दिन काफी अच्छा है l अपने प्रियजन से मिलने के लिए मन उत्साहित रहेगा l
वृषभ: आज आप मानसिक रूप से थके रहेंगे l किन्तु शरीर में फुर्ती बनी हुई रहेगी l मेहनत अधिक और फल कम मिलेगा l लेन-देन के काम सावधानी से करे विवाद हो सकता है l परिवार का सहयोग प्राप्त होगा l बच्चों को लेकर तनाव हो सकता है l साथी से मनमुटाव हो सकता है l वाणी पर संयम रखें l सेहत में सुधार होगा l
मिथुन: आज किसी खास व्यक्ति से मुलाकात होगी जिस से आगे जाकर आपको बहुत लाभ मिलेगा l आज जिस काम में हाथ डालेंगे उस में सफलता हासिल होगी I परिवार के साथ कहीं बाहर जाने का प्रोग्राम बनेगा l आज का दिन हर काम के लिए शुभ है l दोस्तो की मदद से कोई लाभ मिलेगा l
कर्क: आज आर्थिक मामलों के लिए दिन मध्यम रहेगा l किसी नए प्रस्ताव पर विचार करेंगे किन्तु आज पर्सनल रिश्तों के लिए दिन बहुत प्रभावशाली रहेगा l परिवार में कोई आयोजन हो सकता है l लेकिन अपने व्यवहार पर नियंत्रण रखें l आपकी कहीं बात से रिश्तों में दरार आ सकती है l सोच समझ कर बोले l मूड अच्छा रहेगा l
सिंह: आज आपका फोकस काम पर रहेगा l कार्यालय में आप आत्मविश्वास के साथ काम करेंगे l जिसमें सब प्रभावित होंगे l रिश्तों की अहमियत को भी समझने की कोशिश करेंगे l परिवार को समय देंगे l जीवन साथी को कोई उपहार भी दे सकते हैं l आज के दिन अपने प्रेम का इजहार अवश्य करे l
कन्या: आज का दिन आनंदमय रहेगा l स्वास्थ्य भी बेहतर होगा l धन का लाभ होगा l कार्यक्षेत्र में सफलता प्राप्त होगी l रचनात्मक कामों से जुड़े लोगों को कोई नया अवसर या इनाम मिल सकता है l मूड अच्छा रहेगा l घर परिवार में कोई मंगल काम हो सकता है l जीवन साथी से प्रेम बढ़ेगा l
तुला: आज आप शारीरिक थकान महसूस कर सकते हैं l सेहत का ख्याल रखने की कोशिश करें l आर्थिक विकास होगा l पुराने उधार चुकता होंगे l घर परिवार में सुख शांति बनी रहेगी l बच्चों के साथ कहीं बाहर जाने का प्रोग्राम बन सकता है l अविवाहित लोगों को शादी के प्रस्ताव मिलेंगे l
वृश्चिक: आज आप काम करने में सुस्ती का अनुभव कर सकते हैं l शरीर में आलस्य रहेगा l काम पर ध्यान दें l वैसे दिन अच्छा है आर्थिक लाभ प्राप्त होगा l लोगों की मदद भी करेंगे l कोई नया प्रोजेक्ट हाथ लग सकता है l लव लाइफ के लिए दिन बढ़िया है पार्टनर के साथ समय बतायेंगे l
धनु: आज का दिन काम करने में निकल सकता है l अपने कारोबार को बढ़ाने के लिए नई योजना पर काम करेंगे l धन कमाने के अवसर मिलेंगे l पुराने दिए उधार वापस मिल सकते हैं l अचानक किसी से मुलाकात होगी जो आगे आपके लिए फायदेमंद साबित होगी l घर में खुशी का वातावरण रहेगा l
मकर: आज मन में कई नकारात्मक ख्याल आयेगे l मन उदास रह सकता है l धन कमाने के कई रास्ते खुलेंगे l पर अनावश्यक खर्चों से परेशान हो सकते हैं l कुछ नया सीखने का प्रयास कर सकते हैं l परिवार में माहौल अच्छा रहेगा l आज जीवन साथी के साथ बाहर घूमने जा सकते हैं l शादी के प्रस्ताव मिलेंगे l
कुंभ: आज आपकी जादुई बातों से कई काम बनते हुए नजर आयेंगे l आज आप बातचीत से सब का मन मोह लेंगे l उधार दिया पैसा वापिस मिल सकता है l आर्थिक स्थिति मजबूत होगी l परिवार में आपका सम्मान बढ़ेगा l जीवन साथी से प्रेम रहेगा l स्वास्थ्य का ख्याल रखें l
मीन: आज आर्थिक उन्नति के योग हैं l आय में वृद्धि होगी l नौकरी व्यापार में लाभ की स्थिति बनी हुई है l अटके हुए काम पूरे होंगे l आज आत्मविश्वास से भरपूर होकर सभी काम पूरा करेंगे l पुराने दोस्तों से मिलने का कार्यक्रम बन सकता है l काम के सिलसिले में यात्रा हो सकती है l परिवार में मधुरता रहेगा। अविवाहित लोगों को शादी का प्रस्ताव मिलेगा।

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 उत्तराखंड टुडे के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
👉 उत्तराखंड टुडे के फेसबुक पेज़ को लाइक करें
Latest News -
हर्षिल घाटी का झाला गाँव – स्वच्छता, पर्यावरण संरक्षण और सामाजिक सुधार का नया मॉडल”
धामी ने क्रिएटर्स को दिया संदेश – “सकारात्मक कंटेंट से बदलेगा प्रदेश का भविष्य”
राहत: DG सूचना की पहल से 15 दिवंगत पत्रकार परिवारों को मिली बड़ी राहत…
सचिवालय में बड़े पैमाने पर कर्मियो की जिम्मेदारी बदली
आदि गौरव महोत्सव जनजातीय समाज की गौरवशाली परंपराओं का उत्सव: मुख्यमंत्री
















Subscribe Our channel



