देहरादून
Big Breaking: देहरादून में CBI की बड़ी कार्रवाई, इन अधिकारियों के घर पर छापेमारी, मचा हड़कप…
देहरादूनः राजधानी देहरादून से बड़ी खबर आ रही है। यहां सीबीआई ने आज (गुरूवार) बड़ी कार्रवाई करते हुए कई अधिकारियों के घर छापेमारी की है। ये छापेमारी ईसी रोड स्थित ‘द सॉलिटेयर रेजिडेंसी’ में की गई है। बताया जा रहा है कि NHAI (नेशनल हाईवे अथॉरिटी) घोटाले को लेकर सीबीआई ने NHAI अधिकारियों के घर पर छापेमारी की है। अधिकारियों के घर से महत्वपूर्ण दस्तावेज कब्जे में लिए गए है। सीबीआई की छापेमारी से क्षेत्र में हड़कंप मच गया है।
मीडिया रिपोर्टस के अनुसार सितारगंज नेशनल हाईवे घोटाले से जुड़े मामले में देहरादून में NHAIके एक अधिकारी के घर सीबीआई ने छापेमारी की है। इस दौरान अधिकारी के घर में ही कुछ दस्तावेजों की जांच कर रही है, साथ ही टीम पूछताछ भी कर रही है। आरोपी के कई ठिकानों पर सीबीआई की छापेमारी जारी है। हालांकि अभी इस बात की पूर्ण रूप से पुष्टि नहीं है कि आरोपी के ठिकानों से किस तरह के दस्तावेज बरामद हुए हैं।
गौरतलब है कि सितारगंज हाईवे को चौड़ा करने के लिए जमीन के अधिग्रहण की प्रक्रिया के दौरान मुआवजा तय करने में बड़े पैमाने पर हुई घपलेबाजी की एक के बाद एक परतें खुल रही हैं। कृषि भूमि को व्यावसायिक दिखाकर सरकार का करोड़ों रुपया हड़पने में कई बड़े अफसर तो शामिल रहे।

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 उत्तराखंड टुडे के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
👉 उत्तराखंड टुडे के फेसबुक पेज़ को लाइक करें
Latest News -
रिवर्स पलायन को बढ़ावा देने के लिए प्रवासी पंचायतों का राज्यभर में आयोजन किया जाए – मुख्यमंत्री…
उत्तराखंड: धामी सरकार गाँव-गाँव तक योजनाएँ पहुँचाने प्रशासन गाँव की ओर…
डीएम सविन बंसल के नेतृत्व में क्वांसी से ‘प्रशासन गांव की ओर’ अभियान का आगाज़…
नौकरी मांगने वाला नहीं, नौकरी देने वाला बनेगा उत्तराखंड का युवा: सीएम धामी
हर्षिल घाटी का झाला गाँव – स्वच्छता, पर्यावरण संरक्षण और सामाजिक सुधार का नया मॉडल”





















Subscribe Our channel





