उत्तराखंड
बड़ी खबरः मंहगाई की मार, एक झटके में LPG सिलेंडर 250 रुपये महंगा, जानिए अपने शहर का रेट…
देहरादूनः आमजन महंगाई से त्रस्त है। पेट्रोल-डीजल, खाद्य पर्दाथ, बिजली के रेट बढ़ने के बाद अब गैस सिलेंडर की कीमत में भी भारी उछाल आया है। आज ( सोमवार) एलपीजी गैस सिलेंडर की कीमत में एक झटके में 250 रूपए की बढ़ोतरी हुई है। यह बढ़ोतरी 19 किलो के कमर्शियल सिलेंडर में की गई है। इस बढ़ोतरी के बाद दिल्ली में अब 19 किलो वाला एलपीजी सिलेंडर 2253 रुपये का हो गया है। हालांकि घरेलू रसोई गैस की कीमत में कोई बदलाव नहीं किया गया है।
मीडिया रिपोर्टस के अनुसार आज यानी नए वित्तीय वर्ष के पहले दिन भी घरेलू एलपीजी सिलेंडर दिल्ली में 949.50 रुपये, कोलकाता में 976 रुपये, मुंबई में 949.50 रुपये और चेन्नई में 965.50 रुपये में मिल रहा है । 19 किलो वाला एलपीजी सिलेंडर 1 मार्च को दिल्ली में 2012 रुपये में मिल रहा था, जिसकी कीमत 22 मार्च को घटकर 2003 रुपये कर दी गई थी। लेकिन आज से दिल्ली में इसके लिए 2253 रुपये खर्च करने पड़ेंगे। वहीं, कोलकाता में अब 2087 रुपये के बजाय 2351 रुपये और मुंबई में 1955 की जगह आज से 2205 रुपये खर्च करने पड़ेंगे। तो वहीं, चेन्नई में आज से 2138 रुपये के बजाय 2406 रुपये खर्च करने होंगे।
गौरतलब है कि पांच राज्यों में हुए विधानसभा चुनावों के बाद पेट्रोल-डीजल और एलपीजी की कीमतों में लगातार बढ़ोत्तरी की जा रही है। उपभोक्ताओं को महंगाई का झटका 22 मार्च से लगना शुरू हुआ था। 22 मार्च को सब्सिडी वाले घरेलू एलपीजी सिलेंडर में 50 रुपये की बढ़ोतरी हुई। इससे पहले 6 अक्टूबर 2021 के बाद से घरेलू एलपीजी सिलेंडर के रेट में कोई बदलाव नहीं किया गया था।

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 उत्तराखंड टुडे के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
👉 उत्तराखंड टुडे के फेसबुक पेज़ को लाइक करें
Latest News -
दून पुस्तकालय में गंगा : उद्गम से समुद्र तक विषय पर विद्या भूषण रावत का व्याख्यान
उत्तराखंड पर्यटन विभाग के सचिव धीराज सिंह गर्ब्याल ने अल्मोड़ा नगर का स्थलीय निरीक्षण किया
मुख्यमंत्री के निर्देश पर दो दिन के भीतर दून अस्पताल में बढ़ी सुविधाएं
लखवाड़ व्यासी, त्यूनी प्लासू जल विद्युत परियोजना प्रभावितों को अब तीन गुना मुआवजा; जिला प्रशासन के प्रस्ताव पर शासन का अनुमोदन; शासनादेश जारी
धामी जी के जन्म दिवस के अवसर पर नहीं होगा किसी प्रकार का उत्सव, आपदा प्रभावितों की मदद में देंगे समय
