देहरादून
Big News: बदहाली से जूझ रहा प्रदेश का हाईटेक अस्पताल, टॉर्च की रोशनी में हुई हरीश रावत की जांच…
देहरादूनः प्रदेश का सबसे बड़ा दून अस्पताल मेडिकल कॉलेज बदहाली की मार झेल रहा है। लिहाजा अस्पताल में आने वाले मरीज भी अस्पताल की बदहाली की मार झेल रहे हैं अस्पताल में बदइंतजामी का आलम इतना है कि आम जनता तो क्या पूर्व सीएम हरीश रावत को भी इससे दो चार होना पड़ा है। स्वास्थ्य चेकअप कराने पहुंचे हरीश रावत की जांच मोबाइल फोन की टॉर्च की रोशनी से हुआ है। ऐसा इसलिए क्योंकि अस्पताल में बिजली ही नहीं थी।
मीडिया रिपोर्टस के अनुसार कोरोनाकाल में मिसाल बनकर उभरे दून मेडिकल कालेज अस्पताल में अब एकाएक संवेदनहीनता और बदइंतजामी की कहानियां सामने आ रही हैं। यहां हाल में दो ऐसी घटनाएं हुई हैं, जिन्होंने पूरे सिस्टम को शर्मसार कर दिया। दून अस्पताल को प्रदेश का सबसे हाईटेक सरकारी अस्पताल माना जाता है। लेकिन यहां लाइट की समस्या ने सबको परेशान कर दिया है। बीते दिन पूर्व सीएम हरीश रावत को भी स्वास्थ्य चेकअप के दौरान परेशानियों का सामना करना पड़ा। अस्पताल में बिजली गुल होते ही डॉक्टर मोबाइल फोन की रोशनी में हरीश रावत का चेकअप करते दिखाई दिए। वहीं हरीश रावत के स्वास्थ्य की जांच के बाद बिजली आपूर्ति बहाल हो पाई।
गौरतलब है कि दूनअस्पताल में अक्सर बिजली गुल होने पर जनरेटर के समय पर स्टार्ट नहीं होने की शिकायत रहती है। वहीं हाल ही में दून अस्पताल में एक नाबालिग से इलाज के नाम पर गंदी हरकत करने का मामला सामने आया था। जिससे प्रशासन शर्मसार हो गया। ऐसे में स्वास्थ्य व्यवस्थाओं को लेकर सवाल खड़े हो रहे है। जब राजधानी देहरादून के हॉस्पिटलों में आम और खास को इन परेशानियों से दो चार होना पड़ रहा है तो प्रदेश के अन्य जनपदों का क्या हाल होगा, इसका अंदाजा सहज ही लगाया जा सकता है।

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 उत्तराखंड टुडे के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
👉 उत्तराखंड टुडे के फेसबुक पेज़ को लाइक करें
Latest News -
डीएम सविन बंसल की पहल से संवर रहा है घुमंतु बचपन – शिक्षा की मुख्यधारा से जुड़ रहे हैं नन्हें सपने…
मिसाल: वित्तीय अनुशासन में चमका उत्तराखंड, धामी मॉडल बना अन्य राज्यों के लिए मिसाल…
“भिक्षा से शिक्षा की ओर” – देहरादून में जिला प्रशासन की अनूठी पहल, 82 बच्चों को नया जीवन…
सोशल मीडिया की अफवाहों पर IAS बंशीधर तिवारी का प्रहार-कहा, सच्चाई को कोई लॉबी दबा नहीं सकती…
डीएम सविन बने ‘किसान सविन’, मिट्टी में सनी सुबह ने छोड़ी मिसाल…




















Subscribe Our channel





