हरिद्वार
Big Breaking: उत्तराखंड में दर्दनाक हादसे में 2 सगे भाईयों सहित 3 बच्चों की मौत, बुझे दो घरों के चिराग…
हरिद्वारः उत्तराखंड में दर्दनाक हादसो का सिलसिला थमने का नाम नही ले रहा है। ताजा मामला हरिद्वार से सामने आया है। यहां सुल्तानपुर गांव में दर्दनाक हादसे ने दो घरों के चिराग बुझा दिए। बताया जा रहा है कि ईंट भट्टा परिसर में ईंट बनाने के लिए खोदे गए गड्ढे में डूब कर दो सगे भाईयों सहित तीन बच्चों की मौत हो गई। मरने वालों में दो सगे भाई शामिल हैं। बच्चों की मौत से गांव में शोक की लहर है। परिवार में कोहराम मचा हुआ है। वहीं दूसरी और गंगा में डूबे दो भाईयों का 48 घंटे बीतने के बाद भी कुछ पता नहीं चल सका है। मौके पर रेस्क्यू कार्य जारी है।
मीडिया रिपोर्टस के अनुसार लक्सर के सुल्तानपुर गांव निवासी तीन बच्चे दोपहर के समय नहाने के लिए गए थे, लेकिन शाम तक घर नहीं लौटे। इस बीच एक ग्रामीण ने बताया कि उसने गड्ढे में कुछ शव उतराते देखे हैं। सूचना पर ग्रामीण और परिजन दौड़कर मौके पर पहुंचे तो तीनों बच्चों के शव गड्ढे में पड़े मिले। डूबने से तीनों की मौत हो गई थी। बच्चों का नाम तस्लीम पुत्र (15 वर्षीय) रिहान , 14 वर्षीय अनस और जमशेद पुत्र 14 वर्षीय बेटा रिहान बताया जा रहा है। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव कब्जे में लेकर जांच की तो पता चला कि पुलिस ने बताया कि गांव में ईंट बनाने के लिए मिट्टी की खुदाई की गई थी। चिकनी मिट्टी होने की वजह से तीनों किशोर वही फंस कर रह गए। डूबने से उनकी मौत हो गई। एक साथ दो घरों के चिराग बुझ गए। हादसे के बाद गांव में मातम पसरा है।
वहीं दूसरी और मंगलवार दोपहर गणपति धाम जगजीतपुर कनखल के रहने वाले दो भाई दोपहर करीब 1 बजे घर से बिना बताए गंगनहर साखी घाट पहुंचे। इस दौरान दोपहर 2 बजे नहाते समय बड़ा भाई नैतिक रेलिंग को पारकर नहर में डूबने लगा। नैतिक ने रेलिंग को पकड़ने की कोशिश की, लेकिन उसका हाथ छूट गया। बड़े भाई को डूबता देख छोटा भाई हर्ष भी उसको बचाने के लिए गंगा में कूदा और देखते ही देखते दोनों गंगा में ओझल हो गए। इस घटना के बाद से पूरे क्षेत्र में हड़कंप मच गया। 48 घंटे बीतने के बाद भी बच्चों का कुछ पता नहीं चल सका है।
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 उत्तराखंड टुडे के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
👉 उत्तराखंड टुडे के फेसबुक पेज़ को लाइक करें