नैनीताल
खुशियां में मातम में बदली: उत्तराखंड में बेटी की शादी के लिए छुट्टी पर घर आए जवान की मौत, मचा कोहराम…
नैनीतालः उत्तराखंड के नैनीताल से बुरी खबर आ रही है। यहां बेटी की शादी के लिए छुट्टी लेकर आए पुलिस के जवान की मौत हो गई है। 20 अप्रैल को बेटी की शादी होनी थी। घर में शादी की तैयारियां जोरों पर थी और इस बीच जवान को हार्ट अटैक आने से मौत हो गई। शादियां की खुशियां पलभर में मातम में बदल गई। क्षेत्र में मातम पसर गया। बेटी पत्नी के करूण-क्रंदन से कोहराम मच गया है।
मीडिया रिपोर्टस के अनुसार 52 साल के भरत प्रसाद नैनीताल के चोरगलिया थाने में पिछले 2 सालों से तैनात थे। भरत प्रसाद के परिवार में पत्नी मीरा देवी के अलावा तीन बेटियां प्रियंका, संगीता, पुष्पा व बेटा विजेंद्र कुमार है। बड़ी बेटी की शादी हो गई है। जबकि दूसरी बेटी संगीता की शादी आगामी 20 अप्रैल को काशीपुर में होनी थी। शादी की तैयारियों के लिए ही भरत प्रसाद घर आए हुए थे। रविवार को उन्हें ड्यूटी पर वापस लौटना था, लेकिन अचानक अनहोनी हो गई।
बताया जा रहा है कि शनिवार को ड्यूटी के बाद भरत देर शाम अपने घर पहुंचे। जहां उनकी तबीयत अचानक बिगड़ गई। उल्टी के साथ चक्कर आने लगे। परिजनों ने उन्हें पास के अस्पताल में भर्ती कराया। हालत गंभीर होने पर उन्हें बरेली रेफर कर दिया गया। जहां अस्पताल में इलाज के दौरान भरत प्रसाद का निधन हो गया। निधन की वजह हार्ट अटैक बताई जा रही है। घटना से परिवार वाले गहरे सदमे में हैं। रविवार को जवान का गार्ड ऑफ ऑनर के साथ अंतिम संस्कार किया गया।

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 उत्तराखंड टुडे के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
👉 उत्तराखंड टुडे के फेसबुक पेज़ को लाइक करें
Latest News -
जिला प्रशासन की क्यूआरटी बारिश के दौरान रही सक्रिय, प्रिंस चौक पर जल भराव के कारक को तत्काल किया दूर
सरकार द्वारा चलाई जा रही जनकल्याणकारी योजनाओं के क्रियान्वयन में सहयोग करें बैंकर्स – जिलाधिकारी
शहर में नो पार्किंग से गाड़ी जब्ती हेतु क्रेेन किए जाएं डबलःडीएम
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से बद्री-केदार मंदिर समिति के प्रतिनिधिमंडल ने मुलाकात की
त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के नामांकन पत्रों की जांच बुधवार को पूरी
