देश
Big Breaking: उत्तराखंड विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खंडूड़ी ने PM मोदी से की मुलाकात, इस मुद्दे पर हुई बात…
देहरादूनः उत्तराखंड में सियासी गलियारों में इन दिनों बीजेपी में बड़े बदलाव की खबरें चल रही है। इन खबरों के बीच जहां विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खंडूड़ी दिल्ली दौरे पर हैं। वहीं सीएम धामी दिल्ली रवाना हो रहे है। आज ऋतु खंडूड़ी भूषण ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से शिष्टाचार मुलाकात की है। इस दौरान उन्होंने पीएम मोदी से कई महत्वपूर्ण मुद्दों पर भी चर्चा की है।
मीडिया रिपोर्टस के अनुसार उत्तराखंड की पहली महिला विधानसभा स्पीकर के बाद विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खंडूड़ी भूषण दिल्ली दौरे पर है। बताया जा रहा है कि ऋतु खंडूड़ी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को खूबसूरत मंदिर की काष्ठकला भी भेंट की। साथ ही इस दौरान पीएम मोदी ने विधानसभा अध्यक्ष से उत्तराखंड के विकास से संबंधित विभिन्न विकास योजनाओं के बारे में बातचीत की। वहीं प्रधानमंत्री ने ऋतु खंडूडी से महिला विधानसभा अध्यक्ष के रूप में प्रथम बार सदन के संचालन के उनके अनुभव पर भी जानकारी ली। इस मुलाकात की तस्वीरें ऋतु ने अपने ट्टिटर हैंडल पर शेयर की हैं। जिसके केप्शन में उन्होंने लिखा है ‘दिल्ली प्रवास के दौरान आज प्रधानमंत्री आवास पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से शिष्टाचार भेंट की। जहां उनका मार्गदर्शन और आशीर्वाद प्राप्त किया।’
गौरतलब है कि उत्तराखंड के सियासी गलियारों में चर्चाओं का बाजार गर्म है बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष को लेकर कोई बड़ा फैसला ले सकती है। बुधवार को उत्तराखंड भाजपा के अध्यक्ष मदन कौशिक और संगठन महामंत्री सहित कई बड़े नेता दिल्ली में मौजूद थे। वहीं आज विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खंडूड़ी ने पीएम से मुलाकात की है। तो वहीं अब सीएम धामी दिल्ली पहुंच रहे है। बीजेपी की इस हलचल से सियासी गलियारों में चर्चाओं का बाजार गर्म है।

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 उत्तराखंड टुडे के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
👉 उत्तराखंड टुडे के फेसबुक पेज़ को लाइक करें
Latest News -
सीएम धामी ने नगर निगम महापौर एवं नगर पालिका अध्यक्षों से संवाद किया
मुख्यमंत्री ने सरस्वती विद्या मंदिर, मांडूवाला में छात्रावास शिलान्यास कार्यक्रम में किया प्रतिभाग
कार्बन डाइऑक्साइड को सूरज की रोशनी से नवीकरणीय ईंधन में बदला
स्टील की पटरी पर टिके हैं धरती के सपनों की रेल, इंजन है भारत
राजकीय कीर्ति इंटर कॉलेज उत्तरकाशी के 16 वर्ष के छात्र कैडेट सचिन कुमार ने किया मॉउंट एवरेस्ट फतह
