देश
सावधानः फिर डरा रहे कोरोना के आंकड़ें, इन राज्यों में कहीं चौथी लहर का असर तो नहीं…
दिल्लीः भारत में कोरोना का कहर एक बार फिर डरा रहा है। लगातार कोरोना केसों में बढ़ोतरी देखने को मिल रही है। दिल्ली, गुरुग्राम और मुंबई में कोरोना के नए मरीजों के मिलने का सिलसिला बढ़ रहा है। ऐसे में एक बार फिर कोरोना की चौथी लहर का खतरा बन गया है। स्कूलों में बच्चें और शिक्षक तेजी से कोरोना की गिरफ्त में आ रहे है। माना जा रहा है कि दिल्ली में कोविड के मामले बढ़ने का ट्रेंड जारी रहा तो पाबंदियां लौट सकती हैं। दिल्ली सीएम अरविंद केजरीवाल ने कहा कि जरूरत पड़ी तो स्कूलों के लिए एसओपी जारी की जाएगी।
मीडिया रिपोर्टस के अनुसार स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से गुरुवार को जारी किए गए आंकड़ों के मुताबिक, पिछले 24 घंटों में कोरोना के 1007 नए मामले सामने आए हैं। वहीं दिल्ली में एक दिन में 325 नए मामले सामने आए हैं। राजधानी में डेली पॉजिटिविटी रेट 2.39 फीसदी पहुंच गया है। भारत में 80 दिनों में पहली बार कुछ राज्यों में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या में बढ़ोतरी हुई है। देश के 18 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में पिछले 24 घंटे में एक्टिव मामलों की संख्या में इजाफा हुआ है। हालांकि महाराष्ट्र और गुजरात में XE वेरिएंट के दो मामले सामने आने के बाद अभी तक नए मामले की कोई जानकारी सामने नहीं आई है।
गौरतलब है कि गुरुवार को पहली बार राजधानी के किसी स्कूल से कोरोना केस मिले। नोएडा और गाजियाबाद के स्कूलों में भी संक्रमण तेजी से फैला है ।राजधानी में कोरोना के मामलों में बढ़ोतरी को देखते हुए दिल्ली आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (DDMA) की 20 अप्रैल को बैठक होगी। एनसीआर के स्कूलों में कोरोना के मामले सामने आने के बाद दिल्ली सीएम अरविंद केजरीवाल ने कहा कि जरूरत पड़ी तो स्कूलों के लिए एसओपी जारी की जाएगी। शिक्षा निदेशालय ने सभी निजी स्कूलों से कहा है कि कोरोना का मामला सामने आने पर स्कूल बंद कर दें। यह सुनिश्चित करें कि स्कूल में सभी मास्क पहनें। जितना मुमकिन हो सके सोशल डिस्टेंसिंग बनाए रखें।

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 उत्तराखंड टुडे के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
👉 उत्तराखंड टुडे के फेसबुक पेज़ को लाइक करें
Latest News -
उत्तराखंड: प्रदेश में भी शुरू होगी ‘स्टेट प्रगति’, जनवरी 2026 से हर माह होगी योजनाओं की समीक्षा…
रिवर्स पलायन को बढ़ावा देने के लिए प्रवासी पंचायतों का राज्यभर में आयोजन किया जाए – मुख्यमंत्री…
उत्तराखंड: धामी सरकार गाँव-गाँव तक योजनाएँ पहुँचाने प्रशासन गाँव की ओर…
डीएम सविन बंसल के नेतृत्व में क्वांसी से ‘प्रशासन गांव की ओर’ अभियान का आगाज़…
नौकरी मांगने वाला नहीं, नौकरी देने वाला बनेगा उत्तराखंड का युवा: सीएम धामी
















Subscribe Our channel




