उत्तराखंड
Good News: उत्तराखंड में कॉलेज छात्रों को मिलेंगे 12 हजार रुपए, जानें कैसे मिलेगा लाभ…
हल्द्वानी: उत्तराखंड में सीएम धामी की घोषणाओं को अमलिजामा पहनाया जा रहा है। योजनाओं को धरातल पर उतारने के लिए जोरो-शोरों से काम हो रहा है। इसी कड़ी में अब राज्य के कॉलेजों में छात्रों को 12 हजार रुपए देने की कवायद शुरू हो गई है। ये धनराशि छात्रों को टैबलेट खरीदने के लिए दी जा रही है। आज (सोमवार) रात तक पहले चरण में 600 छात्रों के खातों में 12 हजार रुपए आ सकते है।
मीडिया रिपोर्टस के अनुसार प्रदेश में एक लाख पांच हजार विद्यार्थियों को इसका लाभ मिलेगा। कुमाऊं में सबसे अधिक 12 हजार की छात्रसंख्या एमबीपीजी कालेज में है। हल्द्वानी के एमबीपीजी कॉलेज में पहले चरण में कॉलेज के 600 विद्यार्थियों के खाते में धनराशि डाली जाएगी। सत्यापन कार्य में लगी समिति लिस्ट फाइनल कर रही है। लिस्ट और चेक बैंक को भेज दिया जाएगा। इसलिए सोमवार की शाम तक सभी छात्रों के खातों में राशि आ जाएगी।
गौरतलब है कि भाजपा की पिछली सरकार ने मेधावी छात्रों को टेबलेट देने की घोषणा की थी। जिसके लिए अब विद्यार्थियों के खातों में यह रकम भी आ जाएगी। सोमवार को प्रभारी एसडीएम ऋचा सिंह ने इसके लिए मंजूरी भी दे दी है। राज्य के अन्य कॉलेजों में भी छात्रों को अब 12 हजार रुपए मिलेंगे।

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 उत्तराखंड टुडे के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
👉 उत्तराखंड टुडे के फेसबुक पेज़ को लाइक करें
Latest News -
स्वास्थ्य के प्रति स्कूली बच्चों को किया जागरूक, एम्स में मनाया जा रहा नर्सिंग सप्ताह
बॉर्डर एरिया में चलेगा सघन चेकिंग अभियान
जिलाधिकारी डॉ.मेहरबान सिंह बिष्ट ने चारधाम यात्रा व्यवस्थाओं की समीक्षा
सीएम धामी ने सरकारी कर्मियों के समक्ष रखा जनहित में संवेदनशीलता पूर्ण निष्ठा व सरलीकरण से कार्य करने का मूलमंत्र
बिना छाती खोले पहली बार हार्ट की बाईपास सर्जरी, एम्स के चिकित्सकों ने दिखाया कौशल, किया कमाल
