उधम सिंह नगर
हादसाः उत्तराखंड में शादी समारोह में हुआ हादसा, लड़खड़ाकर गिरे CM शिवराज सिंह चौहान…
काशीपुर: उत्तराखंड में भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय सह संगठन महामंत्री शिवप्रकाश के भतीजे के रिसेप्शन में पहुंचे मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के साथ एक हादसा हो गया। जैसे ही सीएम शिवराज सिंह चौहान मुख्य गेट से आगे बढ़े और प्रतिभोज में जाने वाली सीढ़ियों पर पहुंचे, तभी उनका पैर फिसल गया। वह सीढ़ियों से फिसलकर लड़खड़ाकर गिर पड़े। उनके साथ चल रहे सुरक्षाकर्मियों ने तत्काल उन्हें संभाला और आगे के लिए रवाना हुए। हालांकि, ये पूरा वाकया कैमरे में कैद हो गया।
मीडिया रिपोर्टस के अनुसार सीएम शिवराज सिंह चौहान बीते रोज काशीपुर में भाजपा के राष्ट्रीय सह महामंत्री संगठन शिव प्रकाश के भतीजे घनेन्द्र सिंह गहलौत की शादी के प्रीतिभोज में शिरकत करने पहुंचे थे। उनके पहुंचने पर ढोल नगाड़ों से जबरदस्त स्वागत किया गया। जैसे ही सीएम शिवराज सिंह चौहान मुख्य गेट से आगे बढ़े और प्रतिभोज में जाने वाली सीढ़ियों पर पहुंचे, तभी उनका पैर फिसल गया। हालांकि, शिवराज सिंह चौहान को उनसे साथ मौजूद बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक और सुरक्षाकर्मियों ने उन्हें तुरंत उठा लिया। ये पूरा वाकया कैमरे में कैद हो गया है। जिसका वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है।
वीडियो में देखा जा सकता है कि उठने के बाद सीएम शिवराज मुस्कुरा कर आगे चल दिए और प्रीतभोज में शिरकत की। रिसेप्शन में उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी, केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया, केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर और रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह के विधायक बेटे पंकज सिंह समेत कई राजनेता शामिल हुए थे।

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 उत्तराखंड टुडे के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
👉 उत्तराखंड टुडे के फेसबुक पेज़ को लाइक करें
Latest News -
उत्तराखंड में निकलेंगी 9 भर्तियां! एग्जाम कैलेंडर में देखें- कब आएगा किसका नोटिफिकेशन
जागेश्वर धाम सौंदर्यीकरण के लिए 46 करोड़ की स्वीकृति, मां नंदा देवी मंदिर का पारंपरिक शैली में होगा पुनर्निर्माण
मुख्यमंत्री धामी ने वर्चुअल माध्यम से अल्मोड़ा के मां नंदा देवी मेला-2025 का किया शुभारंभ
खंडूरी का निधन पत्रकारिता जगत के लिए एक अपूर्णीय क्षति: महाराज
वरिष्ठ पत्रकार, अमर उजाला के स्टेट ब्यूरो चीफ, राकेश खंडूड़ी का निधन, मुख्यमंत्री धामी ने व्यक्त किया दुःख
