उत्तराखंड
Big Breaking: उत्तराखंड से बड़ी खबर, बीजेपी के इस विधायक ने दिया इस्तीफ़ा, जानिए वजह…
देहरादून- उत्तराखंड में सियासी घमासान जारी है। इन सबके बीच बड़ी खबर चंपावत से आ रही है। मीडिया रिपोर्टस के अनुसार चंपावत से भाजपा के विधायक कैलाश गहतोड़ी ने बीजेपी संगठन को अपना त्याग पत्र सौंप दिया है। गहतोड़ी ने सीएम धामी के लिए इस्तीफा दे दिया है। पार्टी सूत्रों के अनुसार अब इस बारे में विमर्श कर केंद्रीय नेतृत्व को प्रस्ताव भेजा जाएगा। इसके साथ ही अब यह तय हो गया है कि मुख्यमंत्री धामी चम्पावत से ही उपचुनाव लड़ेंगे। जल्द ही पार्टी पदाधिकारी इस्तीफा को सार्वजनिक कर देंगे।
मीडिया रिपोर्टस के अनुसार मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी और चंपावत विधायक कैलाश गहतोड़ी की मुलाकात हुई है। जल्दी पार्टी के वरिष्ठ पदाधिकारियों के साथ विचार-विमर्श करके गए कैलाश गहतोड़ी विधानसभा अध्यक्ष को अपना त्यागपत्र सौंप देंगे , बताया जा रहा है कि 24 तारीख को राष्ट्रीय संगठन मंत्री बीएल संतोष प्रदेश के सभी सांसदों और राज्यसभा सदस्य और विधान सभा सदस्य के साथ अहम बैठक करेंगे जिसमें आगे की चुनाव रणनीति तैयार की जाएगी।
गौरतलब है कि चम्पावत की जिला इकाई की ओर से भी मुख्यमंत्री को चम्पावत से उपचुनाव लड़ाने का प्रस्ताव प्रदेश नेतृत्व को भेजा गया है। अब विधायक गहतौड़ी ने भी अपना त्यागपत्र प्रदेश संगठन को भेजा है। यद्यपि, सीट तभी रिक्त होगी, जब गहतौड़ी विधानसभा अध्यक्ष को अपना त्यागपत्र सौंपेंगे। उधर, काफी प्रयासों के बाद भी विधायक गहतौड़ी से फोन पर संपर्क नहीं हो पाया।
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 उत्तराखंड टुडे के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
👉 उत्तराखंड टुडे के फेसबुक पेज़ को लाइक करें