उत्तराखंड
बड़ी खबरः उत्तराखंड में शिक्षा और स्वास्थ्य विभाग में भरे जाएंगे 13 हजार से ज्यादा पद, जानिए पूरी डिटेल्स…
देहरादूनः उत्तराखंड में चुनावी वादों को पूरा करने की कवायद जारी है। राज्य में स्वास्थ्य और शिक्षा विभाग नौकरियों का पिटारा खोलने जा रहा है। इसका ऐलान स्वास्थ्य मंत्री डॉ. धन सिंह रावत ने किया है। उन्होंने कहा है कि अगले तीन महीने के भीतर शिक्षा विभाग में 7 से 8 हजार नियुक्तियां की जाएंगी। इसके अलावा स्वास्थ्य विभाग में भी 6 हजार पदों पर नौकरियां दी जाएंगी। वहीं, विभिन्न जगहों पर भी स्वास्थ्य मेले आयोजित किये जा रहे हैं।
मीडिया रिपोर्टस के अनुसार स्वास्थ्य मंत्री डॉ. धन सिंह रावत ने श्रीनगर में आयोजित स्वास्थ्य मेले में शिरकत की। उन्होंने स्वास्थ्य मेले में खाद्य सुरक्षा पुस्तिका का लोकार्पण भी किया। इस दौरान उन्होंने श्रीनगर के लिए कई बड़ी घोषणाएं भी की। इस दौरान उन्होंने कहा कि जल्द ही श्रीनगर में अंडरग्राउंड गैस पाइप लाइन की सुविधा मिलेगी। जिसका लाभ श्रीनगरवासियों को मिलेगा। प्रदेश सरकार रोजगार के क्षेत्र में काम कर रही है. शिक्षा विभाग में भी इस दिशा में काम किया जा रहा है। कुछ महीने बाद विभाग में करीब 8 हजार शिक्षकों की नियुक्ति की जाएगी। इसके अलावा स्वास्थ्य विभाग में भी 6 हजार पदों पर नौकरियां दी जाएंगी।
वहीं स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय की ओर से चकराता छावनी बाजार में लगे ब्लाक स्तरीय स्वास्थ्य मेले में 596 ग्रामीणों ने स्वास्थ्य परीक्षण कराया। मेले का उद्घाटन क्षेत्रीय विधायक प्रीतम सिंह ने किया। उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य विभाग का प्रयास सराहनीय है। मेले में दूरदराज के ग्रामीण क्षेत्रों से पहुंचे ग्रामीणों ने अपनी विभिन्न समस्याओं का समाधान भी कराया और स्वास्थ्य परीक्षण के बाद निश्शुल्क दवाई भी ली। शिविर में पहुंचे विशेषज्ञ चिकित्सकों ने मरीजों की जांच कर आवश्यक सलाह दी।
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 उत्तराखंड टुडे के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
👉 उत्तराखंड टुडे के फेसबुक पेज़ को लाइक करें