चमोली
Big Breaking: उत्तराखंड में मलबा आने से बदरीनाथ हाईवे बंद, दोनों ओर भूखे प्यासे फंसे सैकड़ों यात्री…
चमोली: अगर आप बदरीनाथ हाईवे से जा रहे है तो आपके लिए जरूरी खबर है। शुक्रवार सुबह हाईवे पर मलबा आने से हाईवे बंद हो गया है। बताया जा रहा है कि बलदौड़ा पुल के पास बदरीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग-7 बाधित हो गया है। हाइवे में दोनों और सैकड़ों वाहन फंसे हुए है। कई घंटे से यात्री भूखे-प्यासे हाईवे खुलने का इंतजार कर रहे है। तो वहीं कार्यदायी संस्था मार्ग खोलने में जुटी हुई है।
मीडिया रिपोर्टस के अनुसार उत्तराखंड में ऑल वेदर रोड का काम का जारी है। जिस कारण ऑल वेदर सड़क कटिंग का मलबा सड़क पर गिरने से राष्ट्रीय राजमार्ग आए दिन अवरुद्ध हो रहा है। आज भी सड़क कटिंग के दौरान हाईवे पर मलबा आया है। नेशनल हाईवे बंद होने से उसके दोनों ओर बड़ी संख्या में वाहन फंस गए। रोड नहीं खुलने से यात्री परेशान हैं। यात्रियों के साथ भूखे-प्यासे बच्चे भी परेशान हैं। आपदा प्रबंधन विभाग की तरफ से इन भूखे-प्यासे यात्रियों के लिए कोई सुविधा नहीं दी गई है। जिससे लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।कार्यदायी संस्था सड़क खोलने के काम में जुट गई है।
गौरतलब है कि 8 मई को भगवान बदरीनाथ के कपाट आम श्रद्धालुओं के लिए खोले जाने हैं। बदरीनाथ यात्रा को लेकर अब कम ही समय बचा है, लेकिन यात्रा का एकमात्र रूट बदरीनाथ हाईवे जगह-जगह खतरनाक बना है। एक दर्जन से अधिक डेंजर जोन हाईवे के सफर के दौरान राहगीरों को डरा रहे हैं। सड़क का बार-बार अवरुद्ध होना एक बड़ी चुनौती साबित हो रहा है।

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 उत्तराखंड टुडे के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
👉 उत्तराखंड टुडे के फेसबुक पेज़ को लाइक करें
Latest News -
रिवर्स पलायन को बढ़ावा देने के लिए प्रवासी पंचायतों का राज्यभर में आयोजन किया जाए – मुख्यमंत्री…
उत्तराखंड: धामी सरकार गाँव-गाँव तक योजनाएँ पहुँचाने प्रशासन गाँव की ओर…
डीएम सविन बंसल के नेतृत्व में क्वांसी से ‘प्रशासन गांव की ओर’ अभियान का आगाज़…
नौकरी मांगने वाला नहीं, नौकरी देने वाला बनेगा उत्तराखंड का युवा: सीएम धामी
हर्षिल घाटी का झाला गाँव – स्वच्छता, पर्यावरण संरक्षण और सामाजिक सुधार का नया मॉडल”





















Subscribe Our channel





