उत्तराखंड
Big Breaking: उत्तराखंड परिवहन मंत्री ने 14 अधिकारियों के तबादले के आदेश पर लगाई रोक…
देहरादून: उत्तराखंड परिवहन निगम से जुड़ी बड़ी खबर आ रही है। परिवहन मंत्री ने निगम के प्रबंध निदेशक के तबादला आदेशों पर तत्काल रूप से रोक लगा दी है। मीडिया रिपोर्टस के अनुसार प्रबंध निदेशक के पद से रिलीव होने से पहले आईएस रंजना राजगुरु ने 14 अधिकारियों के ताबड़तोड़ तबादले कर दिए थे। जिसे अब परिवहन मंत्री चंदन राम दास ने रोक दिया है।
बताया जा रहा है कि शासन ने रंजना को शुक्रवार देर रात तबादला कर परिवहन निगम के प्रबंध निदेशक से हटाकर नवीन स्थान पर तैनाती दी थी। लेकिन पद छोड़ने से पहले रंजना राजगुरू ने अधिकारियों के तबादले कर दिए थे। जिसके आदेश सार्वजनिक हुए और तुरंत विवादों में घिर गए। आरोप लगे कि चार अधिकारियों को ऐसी जगह मनचाही तैनाती दी थी, जहां वह सात-आठ साल पूर्व में तैनात रह चुके थे। ऐसे में विवाद के बाद परिवहन मंत्री ने परिवहन सचिव को फोन कर सभी 14 अधिकारियों के तबादले पर तत्काल रोक लगा दी।
बताया जा रहा है कि परिवहन निगम में 14 अधिकारियों के तबादला आदेश शनिवार की शाम सार्वजनिक हुए थे, जबकि आदेश में तिथि 22 अप्रैल शुक्रवार की दर्ज थी। रंजना राजगुरु ने शनिवार की दोपहर प्रबंध निदेशक का पद छोड़ा था। ऐसे में बैक डेट में आदेश जारी करने का विवाद भी उठ रहा है।

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 उत्तराखंड टुडे के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
👉 उत्तराखंड टुडे के फेसबुक पेज़ को लाइक करें
Latest News -
चीन के विदेश मंत्री और NSA अजीत डोभाल के बीच हुई बातचीत, पहलगाम हमले का हुआ जिक्र
स्वास्थ्य के प्रति स्कूली बच्चों को किया जागरूक, एम्स में मनाया जा रहा नर्सिंग सप्ताह
बॉर्डर एरिया में चलेगा सघन चेकिंग अभियान
जिलाधिकारी डॉ.मेहरबान सिंह बिष्ट ने चारधाम यात्रा व्यवस्थाओं की समीक्षा
सीएम धामी ने सरकारी कर्मियों के समक्ष रखा जनहित में संवेदनशीलता पूर्ण निष्ठा व सरलीकरण से कार्य करने का मूलमंत्र
