देहरादून
खुशखबरीः उत्तराखंड शुरू होगी नई स्कॉलरशिप स्कीम, इन बच्चों को मिलेंगे हर महीने 1500 रुपए…
देहरादून: अगर आप का बच्चा एक खिलाड़ी बनना चाहता है और खेल के लिए जुनून और जज्बा है तो आपके लिए खुशखबरी है। उत्तराखंड में खेल को बढ़ावा देने और खिलाड़ियों को प्रोत्साहित करने के लिए विशेष छात्रवृत्ति देने की योजना शुरू की जाने वाली है। मीडिया रिपोर्टस के अनुसार हरियाणा की तर्ज पर राज्य सरकार आठ से 16 साल के मेधावी खिलाड़ियों के लिए खेल छात्रवृत्ति योजना शुरू करेगी। जिसके तहत 1500 रुपए प्रतिमाह देने की बात की जा रही है।
मीडिया रिपोर्टस की माने तो खेल मंत्री रेखा आर्य ने अधिकारियों को खेल छात्रवृत्ति का प्रस्ताव तैयार करने को कहा है। खेल विभाग द्वारा तैयार किए गए प्रस्ताव के अनुसार छात्रवृत्ति के लिए सबसे पहले स्क्रीनिंग की जाएगी ताकि सिर्फ उन्हीं बच्चों को आगे आने का मौका मिले जो वाकई में खेलों में रुचि रखते हैं। आठ से 16 वर्ष के छात्रों को हर माह 1500 रुपये खेल छात्रवृत्ति मिलेगी। इसमें चयनित होने वाले बच्चों को छात्रवृत्ति दी जाएगी। खास बात ये है कि छात्रवृत्ति के लिए चयन एक साल के लिए होगा। एक साल में देखा जाएगा कि बच्चा किस खेल के लिए फिट है, उसके बाद उसे उसी खेल की सुविधाएं दी जाएंगी।
गौरतलब है कि राज्य सरकार खासकर बच्चों के खेल कूद पर ध्यान केंद्रित करते हुए उन्हें हर तरह से सशक्त करने का प्लान बना रही है। अब स्क्रीनिंग में पास होने वालों को खेल छात्रावास के साथ ही स्कूलों में भी कोच और अन्य सुविधाएं दी जाएंगी। बैठक में खेल विश्वविद्यालय के प्रस्ताव पर चर्चा की गई। विभागीय मंत्री ने सभी जिलों के डीएम को आदेश दिए कि खेल विश्वविद्यालय के लिए 100 एकड़ जमीन तलाशी जाए। इसके साथ ही ऊधमसिंह नगर जिले में बालिकाओं के लिए स्पोर्ट्स कॉलेज खोला जाएगा।
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 उत्तराखंड टुडे के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
👉 उत्तराखंड टुडे के फेसबुक पेज़ को लाइक करें