नैनीताल
बड़ी खबरः नैनीताल में अगर ये नहीं किया तो भरना पड़ेगा भारी जुर्माना, आदेश जारी, देखें…
नैनीतालः उत्तराखंड में कोरोना के बढ़ते मामलो के बीच प्रशासन ने सख्ती करना शुरू कर दी है। देहरादून के बाद अब नैनीताल डीएम ने भी कोरोना सख्ती के आदेश जारी कर दिए है। आदेश के तहत अब जिले में मास्क लगाना अनिवार्य किया गया है। साथ ही साथ ही सार्वजनिक स्थानों पर थूकना प्रतिबन्धित रहेगा। मास्क न लगाने और थूकने पर भारी जुर्माना भरना पड़ेगा।
मीडिया रिपोर्टस के अनुसार राज्य में कोरोना मरीजों की संख्या फिर से बढ़ने लगी है। बीते एक हफ्ते में सक्रिय मरीजों की संख्या दोगुने से अधिक हो चुकी है। इसे लेकर स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी भी चिंतित हैं। लोगों से मास्क लगाने और कोरोना गाइड लाइन का पालन करने की अपील की जा रही है। नैनीताल जिले में सार्वजनिक जगहों पर थूकने पर 500 रुपए जुर्माना चुकाना पड़ेगा। अगर मास्क नहीं पहना तो 1000 रुपए जुर्माना लगेगा।
बताया जा रहा है कि डीएम नैनीताल ने आदेश जारी कर कहा है कि जिले मे मास्क लगाना जरूरी हो गया है। संक्रमण की रोकथाम के दृष्टिगत प्रत्येक व्यक्ति के लिए पूर्व की भाँति सार्वजनिक स्थान पर अथवा घर के बाहर मास्क, गमछा रूमाल या दुपट्टा / स्कॉर्फ पहनना अनिवार्य होगा। साथ ही सार्वजनिक स्थानों पर थूकना प्रतिबन्धित रहेगा। उक्त का उल्लंघन दण्डनीय अपराध होगा और उत्तराखण्ड राज्य महामारी कोविड- 19 (द्वितीय संशोधन) विनियमावली 2021 में प्रदत्त व्यवस्था के अनुरूप ₹500/- से ₹1000/- तक जुर्माने के रूप में वसूला जाएगा। ये आदेश जिले में तत्काल प्रभाव से लागू किया गया है।

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 उत्तराखंड टुडे के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
👉 उत्तराखंड टुडे के फेसबुक पेज़ को लाइक करें
Latest News -
दून पुस्तकालय में गंगा : उद्गम से समुद्र तक विषय पर विद्या भूषण रावत का व्याख्यान
उत्तराखंड पर्यटन विभाग के सचिव धीराज सिंह गर्ब्याल ने अल्मोड़ा नगर का स्थलीय निरीक्षण किया
मुख्यमंत्री के निर्देश पर दो दिन के भीतर दून अस्पताल में बढ़ी सुविधाएं
लखवाड़ व्यासी, त्यूनी प्लासू जल विद्युत परियोजना प्रभावितों को अब तीन गुना मुआवजा; जिला प्रशासन के प्रस्ताव पर शासन का अनुमोदन; शासनादेश जारी
धामी जी के जन्म दिवस के अवसर पर नहीं होगा किसी प्रकार का उत्सव, आपदा प्रभावितों की मदद में देंगे समय
