देहरादून
Big Breaking: सीएम धामी ने की केंद्रीय पर्यावरण मंत्री भूपेंद्र यादव से मुलाकात, इन मुद्दों पर हुई चर्चा…
देहरादून: केंद्रीय पर्यावरण मंत्री भूपेंद्र यादव दो दिवसीय दौरे पर उत्तराखंड में है। इस दौरान शुक्रवार को सीएम धामी ने देहरादून में मंत्री भूपेंद्र यादव से मुलाकात कर प्रदेश से संबंधित विभिन्न मुद्दों पर चर्चा की। इस दौरान दोनों के मध्य वनाग्नि जैसी घटनाओं को रोकने को लेकर भी चर्चा हुई। साथ ही सीएम धामी ने पर्यावरण मंत्रालय में राज्य के लंबित मामलों के संबंध में जानकारी देते हुए केंद्रीय मंत्री से इनके शीघ्र निस्तारण का अनुरोध किया है। जिसपर केंद्रीय मंत्री ने सीएम धामी को हर सम्भव सहयोग के प्रति आश्वस्त किया।
मीडिया रिपोर्टस के अनुसार सीएम धामीने अपने आवास में केन्द्रीय श्रम, सेवायोजन, वन, पर्यावरण एवं जलवायु परिवर्तन मंत्री भूपेन्द्र यादव ने मुलाकात की। मुलाकात के दौरान मुख्यमंत्री एवं केन्द्रीय मंत्री के मध्य राज्य के विभिन्न मुद्दों पर चर्चा हुई। मुख्यमंत्री ने केंद्रीय मंत्री से वन विभाग के एनओसी एवं क्लीयरेंस से संबंधित केन्द्रीय स्तर पर लंबित मामलों से अवगत कराया। केन्द्रीय मंत्री भूपेन्द्र यादव ने कहा कि केंद्र स्तर पर लंबित वन विभाग सभी मामलों का शीघ्र समाधान किया जायेगा। यादव ने कहा कि देवभूमि उत्तराखंड आस्था के प्रमुख केंद्र के साथ ही वन और पर्यावरण की दृष्टि से महत्वपूर्ण राज्य है।
उन्होंने कहा कि उत्तराखंड भ्रमण के दौरान एफआरआई में वन एवं पर्यावरण से संबंधित विभिन्न मामलों में अधिकारियों के साथ बैठक की गई। प्रोजेक्ट एलीफेंट एवं कैंपा के संबंध में अधिकारियों के साथ बैठक की गई। उन्होंने कहा कि देवभूमि उत्तराखंड को वन एवं पर्यावरण के क्षेत्र में केन्द्र सरकार की ओर से हर संभव मदद दी जाएगी। इससे पहले बीते दिन जलवायु परिवर्तन के खिलाफ लड़ाई में भारत के प्रयासों पर प्रकाश डालते हुए, केंद्रीय पर्यावरण मंत्री भूपेंद्र यादव ने कहा कि भारत जलवायु समस्या का हिस्सा नहीं है, लेकिन समाधान का एक बड़ा हिस्सा बनना चाहता है।

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 उत्तराखंड टुडे के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
👉 उत्तराखंड टुडे के फेसबुक पेज़ को लाइक करें
Latest News -
चीन के विदेश मंत्री और NSA अजीत डोभाल के बीच हुई बातचीत, पहलगाम हमले का हुआ जिक्र
स्वास्थ्य के प्रति स्कूली बच्चों को किया जागरूक, एम्स में मनाया जा रहा नर्सिंग सप्ताह
बॉर्डर एरिया में चलेगा सघन चेकिंग अभियान
जिलाधिकारी डॉ.मेहरबान सिंह बिष्ट ने चारधाम यात्रा व्यवस्थाओं की समीक्षा
सीएम धामी ने सरकारी कर्मियों के समक्ष रखा जनहित में संवेदनशीलता पूर्ण निष्ठा व सरलीकरण से कार्य करने का मूलमंत्र
