देहरादून
Good News: उत्तराखंड बनेगा हाईटेक, इन 100 जगहों पर लगेंगे WiFi वाले स्मार्ट पोल, मिलेगा फ्री इंटरनेट…
देहरादून: उत्तराखंड अब हाईटेक बनने की राह पर चल पड़ा है। राज्य को स्मार्ट बनाने की कवायद शुरू हो गई हैं। जिसके तहत देहरादून में अब आपको फ्री इंटरनेट की सुविधा मिल सकेगा। जिसके लिए देहरादून में करीब 100 जगह स्मार्ट पोल लगाने की योजना है। मीडिया रिपोर्टस के अनुसार इन स्मार्ट पोल से ना सिर्फ रौशनी मिलेगी बल्कि लोगों को इंटरनेट की सुविधा भी मिलेगी। साथ ही इनमें कैमरे भी लगाए जाएंगे। फिलहाल समीक्षा का दौर जारी है। माना जा रहा है कि बहुत जल्द 100 जगहों पर स्मार्ट पोल लग जाएंगे।
मीडिया रिपोर्टस के अनुसार स्मार्ट सिटी कंपनी के अपर मुख्य कार्यकारी अधिकारी (एसीईओ) केके मिश्रा ने स्मार्ट पोल परियोजना की समीक्षा की गई है। जिसमें शहर में कुल 100 स्मार्ट पोल लगाए जाएंगे, जिनसे 500 मीटर के दायरे में मुफ्त वाइफाई की सुविधा देने की बात कही गई। बताया जा रहा है कि अभी तक 23 स्मार्ट पोल लगा दिए हैं। कुल 100 स्मार्ट पोल लगाए जाने हैं। ये स्मार्ट पोल राजपुर रोड, सिटी लाइन्स, इंदिरा नगर कालोनी, एमडीडीए रोड, एफआरआइ के पास, एसबीआइ बैंक मेन ब्रांच, शिमला बाईपास रोड, कोरोनेशन अस्पताल समेत कुल 100 जगहों पर लगाए जाने हैं।
बताया जा रहा है कि अभी तक पोल के लिए 66 किमी फाइबर लाइन ही बिछाई गई है। जबकि अभी भी 74 किमी लाइन बिछाने का काम बाकी है। जिनमें से 70 की ऊंचाई 30 मीटर और 30 की ऊंचाई 12 मीटर होगी। इन पोल पर वाइफाई के साथ सिटी सर्विलांस और सिक्योरिटी समेत 20 सीसीटीवी कैमरे, 30 मैसेजिंग डिस्प्ले व 30 स्मार्ट एलईडी लाइट, 30 पोलो लाइट लगाई जानी है। इस बारे में एसीईओ ने परियोजना का काम दिसंबर माह तक पूरा करने के निर्देश दिए।

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 उत्तराखंड टुडे के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
👉 उत्तराखंड टुडे के फेसबुक पेज़ को लाइक करें
Latest News -
उत्तराखंड में बाहरी लोगों के फर्जी तरीके से कागजात बनाने पर सख्ती, सीएम धामी ने दिए कार्रवाई के निर्देश
पूर्व मुख्यमंत्री एवं महाराष्ट्र के पूर्व राज्यपाल माननीय भगत सिंह कोश्यारी ने मुख्यमंत्री को दी शुभकामनाएं
उत्तराखंड में बाढ़-बारिश से 15 लोगों की मौत, देहरादून में 13 ने गंवाई जान, 16 अभी भी लापता
आपदा पीडितों से मिले डीएम, हर संभव मदद का दिया भरोसा, प्रभावित लोगों के साथ प्रशासन हरदम खड़ा
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने तहसील स्तर पर जनता से किया वर्चुअल संवाद
