उत्तराखंड
Big News: उत्तराखंड में अभी-अभी इस पार्टी ने किया नए प्रदेश अध्यक्ष का एलान, इन्हें दी नई जिम्मेदारी…
देहरादूनः उत्तराखंड में राजनीति से जुड़ी बड़ी खबर आ रही है। विधानसभा चुनाव में हार के बाद आम आद पार्टी ने नए प्रदेश अध्यक्ष का ऐलान कर दिया है। दीपक बाली को पार्टी का नया प्रदेश अध्यक्ष बनाया गया है। शुक्रवार को आयोजित पत्रकार वार्ता में आम आदमी पार्टी के प्रदेश कार्यालय में प्रदेश प्रभारी दिनेश मोहनिया ने प्रदेश अध्यक्ष के लिए दीपक बाली के नाम की घोषणा की गई है।
मीडिया रिपोर्टस के अनुसार उत्तराखंड में कार्यकारिणी भंग होने के बाद आम आदमी पार्टी ने नए प्रदेश अध्यक्ष का एलान कर दिया है। पार्टी ने विश्वास जताते हुए दीपक बाली को नया प्रदेश अध्यक्ष नियुक्त किया है। दीपक बाली इससे पहले कैंपेन कमेटी के संयोजक रह चुके हैं। वह काशीपुर से विधानसभा चुनाव लड़ चुके हैं। दीपक बाली कैंपेनिंग कमेटी के अध्यक्ष भी रहे हैं।
बताया जा रहा है कि दीपक बाली ने नई जिम्मेदारी मिलने के बाद पार्टी के शीर्ष नेताओं का आभार जताया है। इस दौरान उन्होंने कहा कि वह एक सप्ताह के भीतर नई कार्यकारिणी का गठन करेंगे। इस दौरान उन्होंने कहा कि वो जनहित से जुड़े मुद्दों को लेकर संघर्ष करते रहेंगे। गौरतलब है कि बीते रोज आम आदमी पार्टी की कार्यकारिणी को भंग कर दिया गया था। इसके बाद अब आम आदमी पार्टी ने नए प्रदेश अध्यक्ष को नियुक्त कर दिया है।

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 उत्तराखंड टुडे के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
👉 उत्तराखंड टुडे के फेसबुक पेज़ को लाइक करें
Latest News -
मुख्य सचिव आनन्द बर्द्धन ने कुंभ मेले की तैयारियों के संबंध में बैठक ली
26 किमी रिस्पना – बिंदाल एलिवेटेड रोड के लिए केंद्र से अनुरोध- सीएम धामी
जिलाधिकारी ने ली नगर निकायों की समीक्षा बैठक, विकास कार्यों में तेज़ी लाने के दिए निर्देश
चम्पावत: बाराकोट ब्लॉक में स्वास्थ्य सेवाओं का जिलाधिकारी ने किया निरीक्षण
मुख्यमंत्री धामी ने उत्तर प्रदेश एवं उत्तराखण्ड राज्य के बीच परिसम्पति मामलों की समीक्षा की
