चमोली
आपदाः उत्तराखंड में यहां देखते ही देखते भरभराकर गिरा पहाड़, खौफनाक मंजर देख दहले लोग…

जोशीमठ। उत्तराखंड में बद्रीनाथ हाइवे पर भूस्खलन का खौफनाक मंजर सामने आया है। यहां देखते ही देखते पहाड़ भरभराकर टूट गया। जिसका वीडियो वायरल हो रहा है। मलबे की वजह से हाइवे पर आवागमन बाधित हो गया। घटना की सूचना पर पहुंची प्रशासन की टीम ने मार्ग खोलना शुरू किया। वहीं लोगों का कहना है कि यहां पर अक्सर पहाड़ी से टूटकर मलबा गिरता रहता है।
मीडिया रिपोर्टस के अनुसारइस घटना की डराने वाली तस्वीरें मोबाइल में भी कैद हुई हैं। घटना बद्रीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग की है। यहां पर हाइवे पर पहाड़ का बड़ा हिस्सा भरभराकर गिर गया। बद्रीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग बल्डूदा के पास बंद हो गया है। लोगों का कहना है कि बद्रीनाथ हाइवे पर आए दिन पहाड़ टूटकर गिर रहा है। पहाड़ के टूटने का मलबा बार-बार हाइवे पर आ रहा है।
बताया जा रहा है कि बदरीनाथ हाईवे पर आए दिन पहाड़ टूट रहा है और पहाड़ टूटकर बार बार हाईवे और आ रहा है बदरीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग के लिए यह डेंजर जॉन बन गया है। यहां एक बार फिर बिन बारिश भूस्खलन से पहाड़ सड़क पर आ गया। बताया जा रहा है कि ऑल वेदर सड़क कटिंग का मलबा सड़क पर गिरने से राष्ट्रीय राजमार्ग आए दिन अवरुद्ध हो रहा है।

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 उत्तराखंड टुडे के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
👉 उत्तराखंड टुडे के फेसबुक पेज़ को लाइक करें
Latest News -
मुख्यमंत्री ने दी सार्वजनिक निकाय/उपक्रमों के कर्मचारियों का महंगाई भत्ता बढाये जाने की स्वीकृति
देहरादून में दो दिनों से भारी बारिश, अलर्ट मोड में जिला प्रशासन
बीएसएनल कैजुअल और कॉन्ट्रैक्ट वर्कर फेडरेशन के कर्मचारियों का धरना नवें दिन भी रहा जारी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी चीन और जापान की अपनी यात्रा खत्म कर दिल्ली पहुंचे
उत्तराखंड के कई जिलों में अगले 24 घंटे का रेड अलर्ट, इन जिलों में 02 सितम्बर को अवकाश
