उत्तराखंड
Big News: उत्तराखंड में IAS-PCS के बाद अब IPS अधिकारियों के तबादले, जानें किसे मिली कौन सी जिम्मेदारी…
देहरादून: उत्तराखंड में शुक्रवार को तबादलों का दौर जारी है। आईएएस पीसीएस के बाद अब आईपीएस अफसरों के तबादले किए गए हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार उत्तराखंड सरकार ने 4 आईपीएस अफसरों के तबादले कर दिए हैं। बताया जा रहा है कि प्रदीप कुमार राय उत्तरकाशी एसपी से एसपी अल्मोड़ा बनाए गए हैं। अर्पण यदुवंशी पुलिस अधीक्षक जीआरपी रेलवे से पुलिस अधीक्षक उत्तरकाशी बनाए गए हैं।
वहीं हिमांशु कुमार वर्मा पुलिस अधीक्षक यातायात उधम सिंह नगर को पुलिस अधीक्षक यातायात व अपराध हरिद्वार की जिम्मेदारी दी गई हैं। जबकि मनोज कुमार को अपर पुलिस अधीक्षक यातायात व अपराध से अपर पुलिस अधीक्षक रुद्रपुर भेजा गया है। गौरतलब है कि इससे पहले शासन ने दो IAS अधिकारियों के दायित्वों में बदलाव कर दिया है। साथ ही एक PCS अधिकारी भी को भी बदला गया है।
शासन ने सूक्ष्म लघु एवं मध्यम उद्योग विभाग की जिम्मेदारी सौजन्य से वापस लेकर पंकज पांडे को अतिरिक्त जिम्मेदारी सौंपी है। इसके अलावा सीएम धामी के भरोसेमंद पीसीएस अधिकारी मनीष बिष्ट को डिप्टी कलेक्टर चंपावत की जिम्मेदारी दी गई है। इससे पहले मनीष बिष्ट सीएम धामी के कैंप कार्यालय खटीमा की जिम्मेदारी संभाल रहे थे।
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 उत्तराखंड टुडे के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
👉 उत्तराखंड टुडे के फेसबुक पेज़ को लाइक करें