उत्तराखंड
Big News: चारधाम यात्रा पर आने वाले श्रद्धालुओं के लिए जरूरी खबर, एक दिन में इतने ही लोग कर सकेंगे दर्शन…
देहरादूनः चारधाम यात्रा पर आने वाले श्रद्धालुओं के लिए जरूरी खबर है। यात्रा को लेकर सख्त नियम बनाएं जा रहे है। अब एक दिन में दर्शन करने वाले श्रद्धालुओं की संख्या तय कर दी गई है। बताया जा रहा है कि अब चारों धाम बद्रीनाथ, केदारनाथ, गंगोत्री और यमुनोत्री के लिए हर दिन आने वाले श्रद्धालुओं की संख्या तय कर दी गई है। अब प्रतिदिन तय सीमा के अनुसार ही श्रद्धालु दर्शन कर सकेंगे।
शासन द्वारा जारी आदेशों के अनुसार चारों धाम बद्रीनाथ, केदारनाथ, गंगोत्री और यमुनोत्री के लिए हर दिन आने वाले श्रद्धालुओं की संख्या तय कर दी गई है। इस आदेश के मुताबिक बद्रीनाथ धाम में रोजाना 15000 श्रद्धालु दर्शन कर सकेंगे। इसके साथ ही केदारनाथ धाम में प्रतिदिन 12000, गंगोत्री धाम में प्रतिदिन 7000 और यमुनोत्री धाम में रोजाना 4000 तीर्थयात्री दर्शन कर सकेंगे। इसके साथ ही आपको बता दें कि केदारनाथ धाम के लिए हेली सेवा 6 मई से शुरू हो जाएगी।
गौरतलब है कि मई का महीना शुरु हो चुका है। 3 मई से चार धाम यात्रा की शुरुआत होने वाली है। अब उत्तराखंड शासन ने चार धाम यात्रा पर आने वाले श्रद्धालुओं के लिए संख्या को निर्धारित कर दिया है। 6 मई को ही केदारनाथ धाम के कपाट भी खुल रहे हैं। इस सीजन में नौ कंपनियों द्वारा केदारनाथ के लिए हेली सेवाएं दी जानी हैं। हालांकि आपको बता दें कि केदारनाथ के लिए 15000 टिकट यानी 20 मई तक पहले ही बुकिंग हो चुकी हैं।

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 उत्तराखंड टुडे के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
👉 उत्तराखंड टुडे के फेसबुक पेज़ को लाइक करें
Latest News -
मुख्य सचिव आनन्द बर्द्धन ने कुंभ मेले की तैयारियों के संबंध में बैठक ली
26 किमी रिस्पना – बिंदाल एलिवेटेड रोड के लिए केंद्र से अनुरोध- सीएम धामी
जिलाधिकारी ने ली नगर निकायों की समीक्षा बैठक, विकास कार्यों में तेज़ी लाने के दिए निर्देश
चम्पावत: बाराकोट ब्लॉक में स्वास्थ्य सेवाओं का जिलाधिकारी ने किया निरीक्षण
मुख्यमंत्री धामी ने उत्तर प्रदेश एवं उत्तराखण्ड राज्य के बीच परिसम्पति मामलों की समीक्षा की
