देहरादून
ख़ौफ़नाक: अस्पताल में भर्ती पत्नी का उत्तरखंड पुलिस के जवान ने गला रेता…
ऋषिकेश। हरिद्वार पुलिस लाइन में तैनात एक सिपाही ने एसपीएस राजकीय चिकित्सालय के ट्रामा सेंटर में भर्ती अपने पत्नी का चाकू से गला रेत दिया।
पत्नी की हालत गंभीर है। बीते बुधवार को सिपाही ने अपनी पत्नी के साथ मारपीट की थी। जिस कारण उसे राजकीय चिकित्सालय में भर्ती कराया गया था। कोतवाली पुलिस के मुताबिक तलाई डोबरा नीलकंठ यमकेश्वर प्रखंड जनपद पौड़ी गढ़वाल निवासी दिनेश पुलिस लाइन हरिद्वार में तैनात है। बीते रोज उसने अपनी पत्नी अनीता (30वर्ष)) के साथ मारपीट की थी। उसे अपनी पत्नी पर अन्य के साथ संबंध का शक था।
मारपीट के बाद घायल पत्नी को बीते रोज ही एसपीएस राजकीय चिकित्सालय में भर्ती कराया गया था। अनीता के के पिता तोताराम ने इस मामले में थाना लक्ष्मण झूला में रिपोर्ट दर्ज कराई थी। मारपीट के बाद सिपाही वहां से चला गया था। लक्ष्मण झूला पुलिस उसे तलाश रही थी।
गुरुवार की शाम करीब पांच बजे सिपाही दिनेश एसपीएस राजकीय चिकित्सालय के ट्रामा सेंटर में पहुंचा। वहां बिस्तर पर लेटी अपनी पत्नी के गले पर उसने चाकू से हमला किया। इस दौरान उसने अनीता के गर्दन का अगला आधा हिस्सा चाकू से रेत दिया। घटना के बाद चिकित्सालय में हड़कंप मच गया।
महिला के चिल्लाने पर चिकित्सा कर्मी मौके पर पहुंचे। हमलावर सिपाही वहां से भाग गया। कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक रवि सैनी ने बताया कि सिपाही दिनेश की तलाश की जा रही है। लक्ष्मण झूला पुलिस को मामले की सूचना दे दी गई है।

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 उत्तराखंड टुडे के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
👉 उत्तराखंड टुडे के फेसबुक पेज़ को लाइक करें
Latest News -
जिला प्रशासन की क्यूआरटी बारिश के दौरान रही सक्रिय, प्रिंस चौक पर जल भराव के कारक को तत्काल किया दूर
सरकार द्वारा चलाई जा रही जनकल्याणकारी योजनाओं के क्रियान्वयन में सहयोग करें बैंकर्स – जिलाधिकारी
शहर में नो पार्किंग से गाड़ी जब्ती हेतु क्रेेन किए जाएं डबलःडीएम
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से बद्री-केदार मंदिर समिति के प्रतिनिधिमंडल ने मुलाकात की
वित्तीय और साइबर अपराधों पर अंकुश लगाने के लिए EOU को मजबूत करें: मुख्य सचिव
