देहरादून
Good News: चारधाम तीर्थयात्रियों के लिए रोडवेज बसों का संचालन शुरू, जानिए शेड्यूल और कैसे करें बुक…
देहरादून: उत्तराखंड में चारधाम यात्रा शुरू हो गई है। दो साल के बाद बिना किसी सख्त नियमों के चारधाम यात्रा का संचालन किया जा रहा है। ऐसे में तीर्थ यात्रियों की सहूलियत के लिए हर संभव प्रयास किए जा रहा हैं। तीर्थ यात्रियों की सुविधा के लिए उत्तराखंड परिवहन निगम ने ऋषिकेश व हरिद्वार से चारधाम यात्रियों के लिए रोडवेस बस का संचालन शुरू कर दिया है। यात्रियों के पास ऑनलाइन टिकट करने का भी विकल्प है। आइए जानते है कैसे और कहां से बुक कर सकते है टिकट।
मीडिया रिपोर्टस के अनुसरा रोडवेज ने ऋषिकेश बस डिपो काउंटर पर चारधाम के टिकट बुकिंग सेवा भी शुरू कर दी है, जहां यात्री सुबह आठ बजे से शाम पांच बजे तक एडवांस टिकट बुक करा सकते हैं। ऋषिकेश से बदरीनाथ के लिए बस रोजाना सुबह साढ़े पांच बजे और केदारनाथ-सोनप्रयाग के लिए सुबह साढ़े छह बजे रवाना होगी। वहीं एक बस ऋषिकेश से गंगोत्री धाम के लिए सुबह छह बजे चलेगी। तीर्थ यात्रियों को अगर बसों के संबंध में कोई जानकारी हासिल करनी है तो वह 8476007540 और 9045599119 पर संपर्क कर सकते हैं।
बताया जा रहा है कि ऋषिकेश व हरिद्वार से बदरीनाथ के लिए एक-एक बस संचालन होगी तो वहीं ऋषिकेश से केदारनाथ धाम के सोनप्रयाग तक तीन बसें चलाने का फैसला लिया गया है। इसके अलावा गंगोत्री और यमुनोत्री के लिए ऋषिकेश से गुरुवार से एक-एक बस शुरू हो गई है। इसके अलावा रोडवेज का प्लान है कि अगर यात्रियों की बढ़ोतरी होती है तो बसों की संख्या को बढ़ाया जाएगा।
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 उत्तराखंड टुडे के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
👉 उत्तराखंड टुडे के फेसबुक पेज़ को लाइक करें