उत्तराखंड
जरूरी खबरः उत्तराखंड बोर्ड रिजल्ट को लेकर बड़ा अपडेट, जानिए कब आएगा रिजल्ट…
देहरादूनः उत्तराखंड बोर्ड के 10वीं-12वीं के रिजल्ट को लेकर बड़ा अपडेट आ रहा है। जल्द ही बोर्ड का रिजल्ट जारी होने वाला है। हाईस्कूल व इंटर की परीक्षा कापियों का मूल्यांकन कार्य का पूरा हो गया है। तीसरे चरण में अब रिजल्ट बनाने का काम शुरू किया जाएगा। जून के दूसरे सप्ताह में रिजल्ट घोषित किए जाने की संभावना है।
मीडिया रिपोर्टस के अनुसार उत्तराखंड बोर्ड परीक्षा की कॉपियां का मूल्यांकन कार्य केंद्रों में खत्म हो गया है। कॉपी में दिए गए नंबर परीक्षकों द्वारा ओएमआर शीट यानी ब्लैंक अवार्ड में अंकित किए गए हैं। यह ब्लैंक अवार्ड परिषद कार्यालय में मंगलवार से जमा होने शुरू हो गए है। जिनके आधार पर परिषद कार्यालय रिजल्ट तैयार करने की कवायद करेगा। बताया जा रहा है कि रिजल्ट अगले माह जून के दूसरे सप्ताह तक आएगा।
गौरतलब है कि 28 मार्च से 19 अप्रैल से हुई थी। जबकि कॉपियां जांचने का कार्य 25 अप्रैल 9 मई तक हुआ। बोर्ड परीक्षा की कॉपियां चेक करने के लिए 30 केंद्र बनाए गए थे। कॉपियां चेक करने में जिले के मुख्य शिक्षा अधिकारी, प्रधानाचार्च और करीब 1000 शिक्षक लगे थे।
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 उत्तराखंड टुडे के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
👉 उत्तराखंड टुडे के फेसबुक पेज़ को लाइक करें