उत्तराखंड
यात्रीगण ध्यान दें: उत्तराखंड के इन खास रूटों पर ये सभी ट्रेनें रहेंगी कैंसिल, देखें लिस्ट…
देहरादूनः रेलयात्रियों के लिए जरूरी खबर है। अगर आप ट्रेन का सफर करने की सोच रहे है। तो पहले ये खबर पढ़ लें वरना आपको परेशानी का सामना करना पड़ सकता है। उत्तर रेलवे ने काठगोदाम-देहरादून एक्सप्रेस और काठगोदाम-मुरादाबाद-काठगोदाम स्पेशल एक्सप्रेस ट्रेनों को कैंसिल करने का फैसला किया गया है। वहीं बताया जा रहा है कि हरिद्वार-देहरादून रेलमार्ग पर ट्रेनों का संचलन 17 से 20 मई तक प्रभावित रहेगा। इस बीच कई ट्रेनों का संचालन भी बाधित रहेगा। जबकि कई ट्रेने सिर्फ हरिद्वार तक जाएगी।
ये ट्रेनें रहेंगी कैंसिल
- लखनऊ से 12 से 21 मई, 2022 तक चलने वाली 22453 लखनऊ-मेरठ एक्सप्रेस निरस्त रहेगी।
- मेरठ से 13 से 22 मई, 2022 तक चलने वाली 22454 मेरठ-लखनऊ एक्सप्रेस निरस्त रहेगी।
- 12 से 21 मई, 2022 तक चलने वाली 05331/05332 काठगोदाम-मुरादाबाद-काठगोदाम स्पेशल एक्सप्रेस निरस्त रहेगी।
बताया जा रहा है कि उत्तर रेलवे की ओर से हरिद्वार-देहरादून सेक्शन पर हरिद्वार-मोतीचूर स्टेशनों के बीच पुल सं-28 पर गर्डर कार्य किया जा रहा है। इसकी वजह 17 से लेकर 20 मई तक हरिद्वार-देहरादून रूट उत्तर रेलवे ने ब्लॉक दिया है। इस ब्लॉक की वजह से कई ट्रेनों को आंशिक रद्द/रीशड्यूल किया जाएगा। जिसमें ट्रेन नंबर-12017 नई दिल्ली-देहरादून एक्सप्रेस सिर्फ हरिद्वार तक जाएगी। जबकि ट्रेन नंबर -19031 अहमदाबाद-योगनगरी ऋषिकेश एक्स. 19 मई को सिर्फ हरिद्वार तक चलेगी। ट्रेन नंबर-14229 प्रयाग राज संगम-योगनगरी ऋषिकेश एक्स. 17 और 19 मई को हरिद्वार तक ही जाएगी।
जबकि ट्रेन नंबर-12018 देहरादून-नई दिल्ली एक्स. 20 मई को देहरादून के स्थान पर हरिद्वार से नई दिल्ली के लिए चलाई जाएगी। बताया जा रहा है कि इस दौरान निरस्त होने वाली ट्रेन में 12092 काठगोदाम-देहरादून एक्सप्रेस 20 मई,12091 देहरादून-काठगोदाम एक्सप्रेस 20 मई, 04374 देहरादून-सहारनपुर एक्सप्रेस 20 मई ,04373 सहारनपुर-देहरादून एक्सप्रेस 20 मई आदि शामिल हैं।
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 उत्तराखंड टुडे के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
👉 उत्तराखंड टुडे के फेसबुक पेज़ को लाइक करें