देहरादून
Big Breaking: सीएम धामी ने अत्याधुनिक एंबुलेंस सेवा को दिखाई हरी झंडी, दिया ये संदेश…
देहरादूनः उत्तराखंड में स्वास्थ्य सेवाओं को बेहतर बनाने की कवायद की जा रही है। सीएम धामी ने मंगलवार को राज्य में अत्याधुनिक एंबुलेंस सेवा को हरी झंड़ी दिखा दी है। बताया जा रहा है कि सीएम ने आज अपने आवास स्थित कैंप कार्यालय से आधुनिक टेक्नोलॉजी से युक्त एंबुलेंस को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। आधुनिक सुविधाओं से युक्त यह एंबुलेंस डिक्सन टेक्नोलॉजी लिमिटेड ने सीएसआर के तहत प्रदेश को दी गई है।
मीडिया रिपोर्टस के अनुसार डिक्सन टेक्नोलॉजी इंडिया लिमिटेड द्वारा अत्याधुनिक एंबुलेंस सेवा शुरू की गई है। डिक्सन टेक्नोलॉजी लिमिटेड ने आज प्रदेश को अपनी सीएसआर के तहत आधुनिक सुविधाओं से युक्त दो ट्रेवलर एंबुलेंस दी है। इन दोनों एंबुलेंस को सीएम धामी ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इस दौरान मुख्यमंत्री ने कहा कि निजी संस्थान यदि अपनी सामाजिक दायित्वों को निभाएं तो उत्तराखंड के लोगों का जन-जीवन और भी आसान हो जाएगा।
इस दौरान सीएम धामी ने कहा कि सरकार प्रदेश के अंदर चिकित्सा सेवाओं को बढ़ावा दे रही है। खासकर पर्वतीय क्षेत्रों में चिकित्सा सेवा को अंतिम व्यक्ति तक पहुंचाने का काम भी सरकार कर रही है। आज यहां से रवाना की गईं दोनों एंबुलेंस आधुनिक सुविधाओं से युक्त हैं। इसका लाभ प्रदेश वासियों को मिलेगा।वहीं इस मौके पर स्वास्थ्य मंत्री डॉक्टर धन सिंह रावत, स्वास्थ्य महानिदेशक उत्तराखंड सरकार डॉक्टर शैलजा भट्ट के अलावा डिक्शन टेक्नोलॉजी संस्थान के अधिकारी भी उपस्थित थे।

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 उत्तराखंड टुडे के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
👉 उत्तराखंड टुडे के फेसबुक पेज़ को लाइक करें
Latest News -
सीएम धामी के नेतृत्व में हरेला पर्व पर रिकॉर्ड बनाएगा उत्तराखंड
रेल परियोजना के श्रमिकों के लिए स्वास्थ्य शिविर आयोजित
देहरादून: नगर में संचालित सभी मीट शॉप का होगा सर्वे, प्रवर्तन की गई समिति गठित
राज्य स्तरीय बैंकर्स समिति की बैठक में मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को दिए निर्देश
मुख्यमंत्री के निर्देश पर आपदाग्रस्त अंतिम गांव बटोली दौरे पर प्रथम पंक्ति में पहुचें डीएम
