देहरादून
गर्व: पीएम मोदी ने जापान में चखा ऋषिकेश के शेफ़ नौटियाल के खाने का स्वाद, गदगद हुए नौटियाल…
ऋषिकेशः प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दो दिवसीय दौरे पर जापान पहुंचे थे। जापान में पीएम मोदी ने क्वाड देशों के नेताओं के साथ कई द्विपक्षीय बैठकें की जिनमें अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन भी शामिल हैं। जहां उन्होंने इस दौरे में कई नेताओं से मुलाकात की तो वहीं ऋषिकेश के सोहन लाल नौटियाल को भी पीएम मोदी से जापान में मिलने का मौका मिला। पीएम मोदी ने जापान में शेफ सोहन लाल नौटियाल के हाथ के पकवान खाए और खूब सराहना भी की।
मीडिया रिपोर्टस के अनुसार गुमानिवाला ऋषिकेश निवासी सोहन लाल नौटियाल शेफ है और जापान में पीएम मोदी के लिए भोजन व्यवस्था के लिए शेफ सोहन लाल नौटियाल को भी मौका मिला। सोहन लाल ने पीएम मोदी से मिलने के बाद कहा कि वह बहुत ही उत्साहित है। उनके लिए ये पल उनके जीवन के अमूल्य पल मे से एक था। पीएम मोदी ने उनके लिए भोजन तैयार करने वाली टीम के साथ फोटो भी खिचवाई। सबके लिए यह पल एक यादगार पल बन गया।
वहीं पीएम मोदी ने टोक्यो में जापान के कई दिग्गज कारोबारियों से मुलाकात की और उनसे भारत में निवेश के अवसरों पर चर्चा की। क्वाड के शिखर सम्मेलन में हिस्सा लेने आए मोदी ने सॉफ्टबैंक कॉरपोरेशन के संस्थापक तथा सीईओ मासायोशी सोन, सुजुकी मोटर कॉरपोरेशन के सलाहकार ओसामु सुजुकी, जापानी कपड़ों के ब्रांड यूनीक्लो के सीईओ तदाशी यानाई और एनईसी कॉरपोरेशन के प्रमुख नोबुहिरो एंडो के साथ बैठक की।

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 उत्तराखंड टुडे के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
👉 उत्तराखंड टुडे के फेसबुक पेज़ को लाइक करें
Latest News -
कप्तान गिल ने दोनों पारी ठोके शतक, पांचवें टीम इंडिया की जीत पक्की
भारत के भाला फेंक खिलाड़ी नीरज चोपड़ा ने बेंगलुरु में ‘एनसी क्लासिक’ जीता
उत्तराखंड का मौसम 5 जुलाई: मानसून ने थाम दी चारधाम यात्रा की रफ्तार, इन 2 जिलों में ऑरेंज अलर्ट
बैंक ऑफ बड़ौदा में निकली 2500 नई जॉब, कोई भी ग्रेजुएट पा सकता है ये नौकरी
मुख्यमंत्री धामी के सुशासन के चार वर्ष पूर्ण होने पर “विकास संकल्प पर्व” के तहत केदारनाथ धाम में विशेष पूजा अर्चना
