उत्तराखंड
मौसम अपडेटः उत्तराखंड के इन जिलों में अगले तीन दिन भारी बारिश और तूफान का अलर्ट, रहें सावधान…
देहरादूनः गर्मी से बेहाल लोगों के लिए राहत भरी खबर है। उत्तराखंड में आज से मौसम फिर बदलने जा रहा है। राज्य में आज से कुछ जिलों में गर्जन के साथ बारिश हो सकती है। मौसम विभाग ने अगले तीन दिन भारी बारिश और तूफान का अलर्ट जारी किया है। बताया जा रहा है कि इस दौरान पहाड़ी क्षेत्रों में बारिश और तूफान से लोगों कई परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है। वहीं मैदानी क्षेत्रों में भी बारिश और आंधी आने की संभावना है।
मीडिया रिपोर्टस के अनुसार पश्चिमी विक्षोभ की सक्रियता के चलते प्रदेश के ज्यादातर इलाकों में हल्की से मध्यम बारिश का क्रम बना हुआ है। उत्तराखंड में अगले तीन दिन मौसम का मिजाज इसी प्रकार का बना रहेगा। उत्तरकाशी, चमोली, रुद्रप्रयाग, बागेश्वर और पिथौरागढ़ में हल्की बारिश हो सकती है। आसपास के इलाकों में कहीं-कहीं गरज के साथ बौछारें पडऩे और ओलावृष्टि की आशंका है। चार धाम यात्रा मार्ग पर भी कहीं-कहीं बारिश हो सकती है। कहीं-कहीं तेज और झोंकेदार हवाएं चलने का अनुमान है।
मौसम विज्ञान केंद्र देहरादून के मुताबिक, उत्तरकाशी, रुद्रप्रयाग, चमोली, बागेश्वर और पिथौरागढ़ जिले के कुछ इलाकों में हल्की से मध्यम बारिश गर्जन के साथ हो सकती है। बताया जा रहा है कि चारधाम वाले जिले चमोली, रुद्रप्रयाग और उत्तरकाशी में बारिश हो सकती है। इससे साफ है कि चारधाम यात्रियों की यात्रा पर मौसम खलल डाल सकता है। ऐसे में यात्रियों के साथ-साथ स्थानीय प्रशासन की थोड़ी मुश्किलें बढ़ सकती हैं। बताया जा रहा है कि देहरादून में एक सप्ताह के भीतर 57 मिमी बारिश हुई, जोकि सामान्य से ढाई गुना अधिक है।

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 उत्तराखंड टुडे के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
👉 उत्तराखंड टुडे के फेसबुक पेज़ को लाइक करें
Latest News -
चीन के विदेश मंत्री और NSA अजीत डोभाल के बीच हुई बातचीत, पहलगाम हमले का हुआ जिक्र
स्वास्थ्य के प्रति स्कूली बच्चों को किया जागरूक, एम्स में मनाया जा रहा नर्सिंग सप्ताह
बॉर्डर एरिया में चलेगा सघन चेकिंग अभियान
जिलाधिकारी डॉ.मेहरबान सिंह बिष्ट ने चारधाम यात्रा व्यवस्थाओं की समीक्षा
सीएम धामी ने सरकारी कर्मियों के समक्ष रखा जनहित में संवेदनशीलता पूर्ण निष्ठा व सरलीकरण से कार्य करने का मूलमंत्र
