देश
Good News: अमीरों की शान Ambassador कार नए अवतार में होगी लॉन्च!, जानिए खासियत…
दिल्लीः देश की आन-बान-शान रही एंबेस्डर कार एक बार फिर से भारत की सड़कों पर दौड़ती नजर आएगी। बताया जा रहा है कि सबसे आइकॉनिक और क्लासिकल कारों में से एक एंबेसडर कार बिल्कुल नए अवतार में वापसी कर रही है। इस कार की खासियत ये है कि ये दशकों तक एक स्टेटस सिंबल बनी रही है। अब इसे फिर से लॉन्च करने की तैयारी की जा रही है। बताया जा रहा है कि हिंद मोटर फाइनेंशियल कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया (HMFCI) और फ्रेंच कार मेकर प्यूजियट ‘Amby’ के डिजाइन और इंजन पर काम कर रहे हैं।
मीडिया रिपोर्टस के अनुसार 60 से लेकर 90 के दशक तक दिलों में राज करने वाली एंबेसेडर कार को भविष्य के हिसाब से एक बार फिर से मॉडिफाई करके उतारने की तैयारी की जा रही है हिंदुस्तान मोटर्स के स्वामित्व वाली एंबेसडर कार 1958 से 2014 तक भारत में मौजूद थी और यह एक राजनेता हो या एक सेलिब्रिटी हो, अपने शुरुआती सालों में एंबेसडर एक एंबिशियस प्रोडक्ट था। एक बार फिर भारतीय सड़कों पर इस कार को उतारने लिए एंबेसडर कार बनाने वाली हिंदुस्तान मोटर्स ने यूरोप की एक ऑटोमोबाइल कंपनी के साथ एमओयू किया है। इस कार में बेहतरीन इंजन देने की भी तैयारी है। एमओयू के हिसाब से दोनों कंपनियां मिलकर भारतीय बाजार के लिए कार और स्कूटर की मैन्युफैक्चरिंग शुरू करेंगे।
बताया जा रहा है कि नई जनरेशन के एंबेसडर कार का प्रोडक्शन हिंदुस्तान मोटर्स के चेन्नई प्लांट में किया जा सकता है। एंबेसडर को नए लुक में पेश किया जाएगा ताकि यह युवाओं को भी आकर्षित करें और मार्केट में भी एक नया कंपटीशन दे सके। रिपोर्ट्स की माने तो एंबेसडर के नए रूप एम्बी (Amby) को लाने के लिए काम चल रहा है। नए इंजन के लिए मैकेनिकल डिजाइन का काम एक एडवांस स्टेज में पहुंच चुका है। सबसे पहले इलेक्ट्रॉनिक टू व्हीलर्स को भारतीय बाजार में उतारा जाएगा। इसकी डिजाइन, न्यू लुक और इंजन पर भी काम हो रहा है।
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 उत्तराखंड टुडे के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
👉 उत्तराखंड टुडे के फेसबुक पेज़ को लाइक करें