उत्तराखंड
Big Breaking: Uksssc ने जारी किए इस भर्ती की लिखित परीक्षा के Admit card, ऐसे करें डाउनलोड…
देहरादूनः उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (UKSSSC) ने मत्स्य निरीक्षक और वाहन चालक / प्रवर्तन चालक के पदों पर भर्ती के लिए लिखित परीक्षा का एडमिट कार्ड जारी कर दिया है। आवेदन करने वाले अभ्यार्थी आयोग वेबसाइट www.sssc.uk.gov.in पर जाकर अपना एडमिट कार्य डाउनलोड कर सकते है। इसके साथ ही आयोग ने किस पद की परीक्षा कहां होगी इसकी जानकारी भी दे दी है। पढ़ें डिटेल्स…
बताया जा रहा है कि वाहन चालक पद हेतु 19193 अभ्यर्थियों , मत्स्य निरीक्षक पद हेतु 107 अभ्यर्थियों तथा कार्यशाला अनुदेशक व समान अर्हता वाले अन्य पदों हेतु 5416 अभ्यर्थी पंजीकृत है । 12 जून , 2022 को 02 पालियों में यथा प्रथम पाली प्रातः 10:00 बजे से 11:00 बजे के मध्य पढ़नाम – वाहन चालक / प्रवर्तन चालक तथा प्रथम पाली प्रात 10:00 बजे से 12:00 बजे के मध्य पदनाम- मत्स्य निरीक्षक एवं अपरान्ह 02:00 बजे से सांय 04:00 बजे के मध्य पदनाम कार्यशाला अनुदेशक व समान अर्हता वाले अन्य पदों पर भर्ती हेतु लिखित परीक्षा का आयोजन किया जा रहा है।
जानिए किस भर्ती के लिए कहां होगी परीक्षा
बताया जा रहा है कि वाहन चालक के पदों पर चयन हेतु 04 जनपद / शहर यथा देहरादून , श्रीनगर ( पौड़ी गढ़वाल ) , हल्द्वानी ( नैनीताल ) एवं अल्मोडा में लिखित परीक्षा का आयोजन किया जा रहा है । अभ्यर्थियों की संख्या अत्यधिक कम होने के दृष्टिगत पदनाम – मत्स्य निरीक्षक के पदों पर चयन हेतु लिखित परीक्षा का आयोजन देहरादून जनपद के 01 परीक्षा केन्द्र में किया जा रहा है । जबकि पदनाम कार्यशाला अनुदेशक व समान अर्हता वाले अन्य पदों हेतु लिखित परीक्षा का आयोजन 02 जनपद / शहर यथा देहरादून तथा हल्द्वानी ( नैनीताल ) में किया जा रहा है ।
आयोग की वेबसाइट www.sssc.uk.gov.in पर परीक्षा और प्रतिबंधित सामग्री के संबंध में विस्तृत दिशा निर्देश दिए गए है। अभ्यार्थी परीक्षा देने से पहले कृपया उन्हें भी देख लें। क्योंकि परीक्षा में शुचिता बाधित होने पर या कोई अन्य अनुचित व्यवहार होने पर अभ्यर्थन तत्काल निरस्त कर दिया जायेगा । किसी भी जानकारी / प्रवेश पत्र डाउनलोड करने में आ रही कठिनाई के संबंध में आयोग के टॉल फ्री 0 . 9520991172 या व्हाट्सएप्प 0-9520991174E [email protected] पर सम्पर्क किया सकता है।
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 उत्तराखंड टुडे के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
👉 उत्तराखंड टुडे के फेसबुक पेज़ को लाइक करें