उत्तराखंड
Big Breaking: BJP कार्यसमिति में CM धामी बना रहे रणनीति, अगले 15 दिन उत्तराखंड में होंगे ये बड़े काम, जानें…
हल्द्वानीः उत्तराखंड में जहां सीएम धामी को जीत मिली है, वहीं मोदी सरकार के आठ साल पूरे हो गए है। ऐसे में पार्टी द्वारा हल्द्वानी में बड़े स्तर पर कार्यसमीति बैठक में मंथन किया जा रहा है। कार्यसमिति के दूसरे दिन वंदे मातरम के साथ ही प्रदेश कार्यसमिति का शुभारंभ हुआ। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी, प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक, सभी सांसदों सहित राज्य के सभी कैबिनेट मंत्री बैठक में मौजूद हैं। इस दौरान सीएम धामी रणनीति बना रहे है। साथ ही उन्होंने कई बड़े ऐलान किए है। बताया जा रहा है कि पार्टी द्वारा अगले 15 दिन बड़े स्तर विशेष कार्यक्रम होने जा रहे है।
मीडिया रिपोर्टस के अनुसार उत्तराखंड बीजेपी द्वारा मोदी सरकार की आठ साल की उपलब्धियां जन-जन तक पहुंचाने के लिए एक पखवाड़े का विशेष अभियान चलाया जा रहा है। इसके तहत लाभार्थियों से संपर्क हो रहा है। पार्टी 10 जून से हर जिले में बड़ी रैलियां करेगी। बैठक में प्रदेश कार्यसमिति बैठक की कार्ययोजना एवं पार्टी द्वारा चलाए जा रहे विभिन्न कार्यक्रमों की समीक्षा व अग्रिम कार्यक्रमों पर विस्तार से चर्चा की गई ।
बताया जा रहा है कि आज बैठक मे केंद्र सरकार के 8 साल पूरे होने पर धन्यवाद प्रस्ताव भी लाया जाएगा। साथ ही अधिक से अधिक लोगों को पार्टी से जोड़ने का संकल्प रखा जाएगा। इसके अलावा संगठन के आगामी 3 महीने के कार्यक्रमों की अभी से तैयारी की गई। मदन कौशिक ने कहा कि कमजोर बूथों को मजबूत करने का लक्ष्य भी पार्टी पदाधिकारियों को दिया गया है।
बताया जा रहा है कि प्रदेश कार्यसमिति के बाद जिला और मंडल की कार्यसमिति भी आयोजित की जाएगी। प्रदेश के सभी जिलों में अगले 15 दिनों के भीतर कई बड़ी रैलियां भी आयोजित की जाएंगी। पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक ने कहा कि कार्यसमिति के दूसरे दिन मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के दूसरे कार्यकाल में बेहतर काम करने का संकल्प पत्र लाया जाएगा। साथ ही लगातार काम करने पर उनका आभार जताया जाएगा।
वहीं इससे पहले सीएम धामी ने कहा कि केंद्र सरकार के कामों को जनजन तक पहुंचाने के लिए कार्यक्रम में चर्चा की गई ,इसके अलावा आगामी कार्यकर्मों की रूपरेखा तैयार की गई है , बोर्ड परीक्षा में सफल हुए सभी बच्चों को शुभकामनाएं दी हैं और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की गई है ।
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 उत्तराखंड टुडे के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
👉 उत्तराखंड टुडे के फेसबुक पेज़ को लाइक करें