उत्तराखंड
सुकून की वादियांः वीकेंड पर घूमने का बना रहे है प्लान तो बहुत ही कम बजट में घूमने आए यहां, पढ़ें रिपोर्ट…
नोएडा से पास है लैंसडाउन
लैंसडाउन को असल में उत्तराखंड छिपा हुआ रत्न है। यह एक शांत हिल स्टेशन है और पर्यटकों को आकर्षण और शांति का अनुभव कराता है। अगर आप नोएडा से वीकेंड पर कहीं घूमने का प्लान बना रहे हैं तो उसमें लैंसडाउन का नाम जरूर शामिल कीजिए। नोएडा से लैंसडाउन की दूरी 249 किलोमीटर है, जहां आप 6 घंटे में पहुंच सकते हैं। यहां का ठंडा और हरा भरा वातावरण देखकर आप तरोताजा हो जाएंगे। प्रकृति की खूबसूरती निहारने के साथ-साथ आप यहां टिप एंड टॉप, सेंट मैरी चर्च और तारकेश्वर महादेव झील जैसी जगहों पर घूम सकते हैं।
नोएडा से पास है ऋषिकेश
नोएडा से ऋषिकेश की दूरी बस 233 किलोमीटर है। जहां तक पहुंचने में आपको 4 घंटे लगेंगे। ऋषिकेश में आप कैंपिंग और रिवर राफ्टिंग का मजा उठा सकते हैं। नोएडा से वीकेंड पर 5000 रुपये में घूमने के लिए आपको शायद है इससे बेहतर कोई जगह मिले। अगर आप प्रकृति की खूबसूरती को निहारना चाहते हैं, तो आपको यहां एक बार घूमने जरूर आना चाहिए।
नोएडा से पास है खीरगंगा
वीकेंड पर अगर आप घूमने का प्लान बना रहे हैं तो खीरगंगा जरूर घूमिए। नोएडा से खीरगंगा की दूरी 593 किलोमीटर है। इसकी खूबसूरती देखने लायक है। यहां पर आप ट्रैकिंग का मजा भी उठा सकते हैं। ट्रेकिंग यहां इतनी भी मुश्किल नहीं है, अगर आप ट्रेकिंग के लिए नए नहीं है तो आप खीरगंगा से इसे शुरू कर सकते हैं।
नोएडा से पास है बिनसर-अल्मोड़ा
अगर आप नोएडा से वीकेंड पर कहीं घूमने का प्लान बना रहे हैं तो बिसनर को अपने प्लान में शामिल जरूर करें। नोएडा से बिनसर-अल्मोड़ा की दूरी 393 किलोमीटर है। बिनसर उत्तराखंड के कुमाऊं क्षेत्र में पड़ने वाला अल्मोड़ा का एक बेहद खूबसूरत गांव है, यहां आप 9 घंटे का सफर करके पहुंच सकते हैं। अगर आप प्रकृति प्रेमी है तो आपको बिनसर घूमने जरूर जाना चाहिए।
नोएडा से पास है मुक्तेश्वर
मुक्तेश्वर उत्तराखंड के नैनीताल जिले में है। नोएडा से 8 घंटे की ड्राइव करके आप आसानी से यहां पहुंच सकते हैं। कुमाऊं की पहाड़ियों में स्थित इस जगह की सुंदरता आपके मन को बेहद सुकून पहुंचाती है। अगर आप नोएडा से वीकेंड पर कहीं जाने का प्लान बना रहे हैं तो आपको एक बार मुक्तेश्वर के बारे में जरूर सोचना चाहिए।

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 उत्तराखंड टुडे के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
👉 उत्तराखंड टुडे के फेसबुक पेज़ को लाइक करें
Latest News -
दून पुस्तकालय में गंगा : उद्गम से समुद्र तक विषय पर विद्या भूषण रावत का व्याख्यान
उत्तराखंड पर्यटन विभाग के सचिव धीराज सिंह गर्ब्याल ने अल्मोड़ा नगर का स्थलीय निरीक्षण किया
मुख्यमंत्री के निर्देश पर दो दिन के भीतर दून अस्पताल में बढ़ी सुविधाएं
लखवाड़ व्यासी, त्यूनी प्लासू जल विद्युत परियोजना प्रभावितों को अब तीन गुना मुआवजा; जिला प्रशासन के प्रस्ताव पर शासन का अनुमोदन; शासनादेश जारी
धामी जी के जन्म दिवस के अवसर पर नहीं होगा किसी प्रकार का उत्सव, आपदा प्रभावितों की मदद में देंगे समय
