देश
Agnipath Scheme: भर्ती से पहले रक्षा मंत्रालय ने अग्निवीरों को आरक्षण देने का किया ऐलान…
Agnipath Scheme: अग्निपथ (agniveer) के खिलाफ देश के अलग-अलग राज्यों में विरोध प्रदर्शन जारी है। शनिवार को कई शहरों में युवाओं ने पथराव और तोड़फोड़ की। वहीं सेना में 4 साल की भर्ती पर युवाओं का भड़क रहा गुस्सा कम करने के लिए केंद्र सरकार के डिपार्टमेंट भी अलर्ट हो गए हैं।
सड़कों पर युवाओं के बढ़ते आक्रोश को लेकर मोदी सरकार चिंतित भी है। इसी को लेकर गृह मंत्रालय ने थलसेना, नौसेना और वायुसेना के शीर्ष अधिकारियों के साथ शनिवार को बैठक की। इसके बाद रक्षा मंत्री कार्यालय ने ट्वीट कर कहा कि आवश्यक पात्रता मानदंडों को पूरा करने वाले ‘अग्निवीरों’ के लिए रक्षा मंत्रालय में नौकरी की रिक्तियों के 10% को आरक्षित करने के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है। 10% आरक्षण भारतीय तटरक्षक बल (Coast Guard) और रक्षा नागरिक (defence civilian) पदों और सभी 16 रक्षा सार्वजनिक क्षेत्र के उपक्रमों (Defence Public Sector Undertakings) में लागू किया जाएगा।
यह आरक्षण भूतपूर्व सैनिकों के लिए मौजूदा आरक्षण के अतिरिक्त होगा। इन प्रावधानों को लागू करने के लिए प्रासंगिक भर्ती नियमों में आवश्यक संशोधन किए जाएंगे। रक्षा सार्वजनिक क्षेत्र के उपक्रमों को सलाह दी जाएगी कि वे अपने संबंधित भर्ती नियमों में समान संशोधन करें। आवश्यक आयु में छूट का प्रावधान भी किया जाएगा।
- भर्ती से पहले रक्षा मंत्रालय ने ‘अग्निवीरों’ को दिया तोहफा।
- ‘अग्निवीरों’ को रक्षा मंत्रालय में 10% आरक्षण।
- कोस्ट गार्ड की भर्ती में भी ‘अग्निवीरों’ को आरक्षण मिलेगा।
- ‘अग्निवीरों’ को 16 डिफेंस PSU में भी आरक्षण दिया जाएगा।
- जरूरी आयु में छूट का प्रावधान भी किया जाएगा।
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 उत्तराखंड टुडे के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
👉 उत्तराखंड टुडे के फेसबुक पेज़ को लाइक करें